Gorakhpur weather forecast: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट लेने जा रहा है. 22 जनवरी को एक पश्चिमी विक्षोभ यूपी से गुजरेगा, जिससे पूर्वांचल के गोरखपुर और आसपस के जिलों में बादलों की आवाजाही रहेगी और कोहरे में बढ़ोतरी होगी. इसके साथ ही तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी.
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 23 जनवरी को बारिश होने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 22 जनवरी को प्रदेश के पश्चिमी और मध्य हिस्सों में बादल छाए रहेंगे और दोपहर या शाम के समय हल्की बारिश हो सकती है. 23 जनवरी को लखनऊ, मेरठ, आगरा, कानपुर और वाराणसी सहित कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
इस दौरान तेज ठंडी हवाएं चलेंगी, लेकिन न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने से सर्दी से कुछ राहत मिलेगी. 24 जनवरी को बारिश का असर उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में अधिक देखने को मिलेगा. इलाहाबाद, गोरखपुर और आसपास के इलाकों में मध्यम बारिश हो सकती है. पश्चिमी और मध्य हिस्सों में बादल छाए रहेंगे और छिटपुट हल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी.