Gorakhpur: गोरखपुर के लोगों के लिए खुशखबरी है. शहर के पहले कल्याण मंडपम बनकर तैयार है और 13 फरवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसका लोकार्पण करेंगे. इसके बाद शहर में शादियों और अन्य मांगलिक कार्यक्रमों के लिए एक किफायती विकल्प उपलब्ध होगा. बृहस्पतिवार को ही सीएम नगर निगम के अन्य विकास कार्यों का शिलान्यास भी करेंगे.

खोराबार में 4.25 करोड़ रुपये की लागत से बने इस कल्याण मंडपम में 300 लोगों के बैठने की क्षमता वाला एक मल्टीपरपज हॉल, 8 कमरे, गेस्ट रूम, पार्किंग और कॉन्फ्रेंस हॉल है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर गरीबों और जरूरतमंदों को शादियों और अन्य मांगलिक कार्यक्रमों के लिए सस्ती दरों पर यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.
नगर निगम की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि खोराबार में कल्याण मंडपम के लोकार्पण और नगर निगम के अन्य विकास कार्यों का शिलान्यास 13 फरवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों संपन्न होगा. इसके दृष्टिगत बुधवार को नगर आयुक्त ने खोराबार में कल्याण मंडपम का निरीक्षण कर समस्त आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया.