Gorakhpur: मौसम का मिजाज आज यानी मंगलवार रात से अचानक बदलने जा रहा है. मौसम विभाग ने जो ताज़ा अलर्ट जारी किया है, उसके अनुसार मंगलवार रात में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने पर मौसम बदल जाएगा. इसकी वजह से पूर्वांचल के जिलों में पारा और नीचे जाने का संकेत है.
क़रीब एक महीने से हर दिन मौसम बदल रहा है. रविवार को बूंदाबांदी और शीतलहर के बाद सोमवार को आसमान साफ़ रहा और तेज़ धूप निकली. दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. वहीं, न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई. सोमवार सुबह आसमान साफ़ रहा और धूप निकलने के बाद सर्दी का एहसास कम हुआ. दोपहर में अधिकतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. इसके अलावा न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी हुई. न्यूनतम तापमान 10.09 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
ये ख़बरें भी देखें–
- फोरलेन पर पकड़े गए प्रेमी जोड़े की मंदिर में हुई शादी, वीडियो हुआ वायरल
- राजकीय बौद्ध संग्रहालय में 39वें स्थापना दिवस पर आयोजित होगी टेराकोटा कला कार्यशाला एवं प्रदर्शनी
- DDU गोरखपुर विश्वविद्यालय ने जारी किया शैक्षणिक कैलेंडर 2025-26, यहां जानें पूरा विवरण
- NER ने जारी की समपार सुरक्षा रिपोर्ट, दुर्घटनाएं रोकने को फूलप्रूफ प्लान तैयार
- Kanpur Parshad List: स्थानीय सरकार में महिलाओं की भागीदारी करीब 30 फीसद
मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार रात में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इसके चलते बुधवार और बृहस्पतिवार को बादल छाए रहेंगे और बूंदाबांदी का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग ने मंगलवार-बुधवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, वहीं बृहस्पतिवार-शुक्रवार को येलो अलर्ट है.
मौसम #आईएमडी #अलर्ट #पूर्वांचल #ठंड