Gorakhpur: मौसम का मिजाज आज यानी मंगलवार रात से अचानक बदलने जा रहा है. मौसम विभाग ने जो ताज़ा अलर्ट जारी किया है, उसके अनुसार मंगलवार रात में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने पर मौसम बदल जाएगा. इसकी वजह से पूर्वांचल के जिलों में पारा और नीचे जाने का संकेत है.
क़रीब एक महीने से हर दिन मौसम बदल रहा है. रविवार को बूंदाबांदी और शीतलहर के बाद सोमवार को आसमान साफ़ रहा और तेज़ धूप निकली. दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. वहीं, न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई. सोमवार सुबह आसमान साफ़ रहा और धूप निकलने के बाद सर्दी का एहसास कम हुआ. दोपहर में अधिकतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. इसके अलावा न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी हुई. न्यूनतम तापमान 10.09 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
ये ख़बरें भी देखें–
- इंतज़ार खत्म! कल से शुरू हो रहा गोरखपुर महोत्सव, रवि किशन और मैथिली ठाकुर के साथ मनेगा जश्न
- महराजगंज न्यूज़: नेपाल सीमा पर संदिग्ध चीनी महिला हिरासत में, आईबी और एसएसबी जांच में जुटी
- गोरखपुर न्यूज़: 6 साल पहले लापता हुआ था युवक, गाजीपुर में इस हाल में मिला, हुई घर वापसी
- अब नौकरी के साथ करें पढ़ाई! राजर्षि टंडन यूनिवर्सिटी में दाखिला शुरू, बिना भागदौड़ ऐसे करें आवेदन
- गोरखपुर न्यूज़: पुलिस लाइन में एसपी नॉर्थ ने परखी शुक्रवार की परेड, महिला रिक्रूट्स को दिया फिटनेस का मंत्र
मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार रात में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इसके चलते बुधवार और बृहस्पतिवार को बादल छाए रहेंगे और बूंदाबांदी का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग ने मंगलवार-बुधवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, वहीं बृहस्पतिवार-शुक्रवार को येलो अलर्ट है.
मौसम #आईएमडी #अलर्ट #पूर्वांचल #ठंड