Gorakhpur: मकर संक्रांति के पावन अवसर पर शिवावतार गुरु गोरखनाथ को लोक आस्था की खिचड़ी चढ़ाने मंगलवार को लाखों श्रद्धालुओं ने गोरखनाथ मंदिर में हाजिरी लगाई. सुख, समृद्धि और आरोग्य की मंगलकामना के साथ उत्तर प्रदेश, बिहार सहित अन्य राज्यों और पड़ोसी देश नेपाल से आए श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर श्रद्धा की खिचड़ी निवेदित की. मंदिर में 15 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने शिवावतारी महायोगी गुरु गोरक्षनाथ को खिचड़ी चढ़ाई.

गोरखनाथ मंदिर का खिचड़ी मेला लोक श्रद्धा और सामाजिक समरसता का प्रतीक है. अमीर-गरीब सभी नंगे पाव कतारबद्ध होकर बारी-बारी बाबा गोरखनाथ को आस्था की पवित्र खिचड़ी चढ़ा रहे थे. कोई मुट्ठी भर श्रद्धा का चावल लेकर आ रहा था तो कोई झोली भर, लेकिन महायोगी के प्रति सभी का भाव एक समान था. जाति और धर्म से ऊपर उठकर सभी श्रद्धालु सोमवार से ही बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाने पहुंचने लगे थे. अलग-अलग गेट और बैरिकेडिंग से श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित किया जा रहा था.
श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में स्थित सभी देवी-देवताओं के विग्रहों का पूजन कर ब्रह्मलीन महंत गंभीरनाथ, ब्रह्मलीन महंत दिग्विजनाथ व ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर माथा टेक आशीर्वाद लिया. पूरे दिन मंदिर परिसर गुरु गोरखनाथ के जयकारों से गूंजता रहा.
गोरखनाथ मंदिर, #शिवावतार गुरु गोरखनाथ, #सामाजिक समरसता
Jagdish lal
14/01/2025कमाल है। गजब की आस्था।