अच्छी खबर एडिटर्स पिक

जाम हो जाएगा छूमंतर, नौसड़-कुशीनगर हाईवे को जोड़ेगा रिंग रोड

नये साल 2025 में उम्मीदें

Last Updated on January 1, 2025 12:06 PM by गो गोरखपुर ब्यूरो

नये साल 2025 में उम्मीदें

Gorakhpur: गोरखपुर में नौसड़ से कुशीनगर की तरफ जाने वाले लोगों को जल्द ही जाम से मुक्ति मिलेगी. नगर निगम नौसड़ एकला बंधा से बाघागाड़ा फोरलेन तक रिंग रोड का निर्माण कराएगा. 8.17 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस सड़क के प्रस्ताव को शासन में भेजा गया है. स्वीकृति मिलते ही टेंडर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

इस रिंग रोड के बनने से नौसड़ चौक से बाघागाड़ा जाने वाले लोगों को जाम से नहीं जूझना पड़ेगा. कम समय और कम दूरी तय करके लोग फोरलेन तक पहुँच सकेंगे.रिंग रोड दो हिस्सों में बनेगी. पहले हिस्से में नौसड़ एकला बंधा से 1100 मीटर तक सड़क सात मीटर चौड़ी होगी, जिसके दोनों तरफ डेढ़ मीटर की इंटरलॉकिंग होगी. इसके बाद 780 मीटर की लंबाई में सड़क 3.75 मीटर चौड़ी रहेगी.

नगर निगम के मुख्य अभियंता संजय चौहान ने बताया कि रिंग रोड के प्रस्ताव को शासन में भेज दिया गया है और स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

एकला बंधा बनेगा पिकनिक स्पॉट: रिंग रोड के निर्माण के साथ ही एकला बंधा को पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित किया जाएगा. कभी कूड़े के ढेर से पटे इस स्थान को साफ कर अब यहां 50 हजार पौधे लगाए गए हैं. नगर निगम ने यहां सूबे का सबसे बड़ा पशु शवदाह गृह भी बनाया है, जिसका लोकार्पण जल्द ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जा सकता है.

रिंग रोड बनने से लोगों को यहां सुबह की सैर के लिए आना-जाना आसान हो जाएगा. यहां बेंच और लाइटें लगाने की भी योजना है.

गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

पिछले दिनों की पोस्ट...

Go Gorakhpur News
अच्छी खबर सिटी सेंटर

125 एकड़ में बनेगा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, पचास हजार लोग बैठ सकेंगे

इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए जमीन की बाधा दूर Gorakhpur: क्रिकेट प्रेमियों और खिलाड़ियों के लिए गोरखपुर शहर से
अच्छी खबर

गोरखपुर शहर की पांच खुश-खबरें जो देंगी सुकून

1गोड़धोइया नहर को सुंदर बनाने में टूटेंगे सिर्फ 32 मकानगोड़धोइया नहर के सुंदरीकरण के चलते अधिगृहीत की गई जमीनों की
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…