वारदात एम्स थाना

एम्स गोरखपुर में छात्रा से छेड़छाड़ का आरोपी गार्ड गिरफ्तार, मददगार सस्पेंड

सतपाल
एम्स गोरखपुर में छात्रा से छेड़छाड़ का आरोपी गार्ड गिरफ्तार, मददगार सस्पेंड

Gorakhpur: गोरखपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में एमबीबीएस की एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ और धमकी देने के आरोप में सुरक्षा गार्ड सतपाल यादव (पुत्र पारसनाथ यादव, निवासी बरौली नयापार खुर्द, पिपराइच) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसे अदालत में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. इस घटना के बाद एम्स प्रशासन ने आंतरिक जांच शुरू कर दी है.

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शनिवार सुबह 10:30 बजे छात्रा के हॉस्टल पहुंचकर उसका बयान दर्ज किया. इसके बाद मुकदमे में धारा 506 भी जोड़ी गई. शाम 3 बजे आरोपी का मेडिकल परीक्षण कराकर उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष संजय मिश्रा, उपनिरीक्षक सत्यम मिश्रा, उपनिरीक्षक संदीप यादव और कांस्टेबल अनिल साहनी शामिल थे.

जानकारी के अनुसार, आरोपी सतपाल यादव की शुक्रवार रात एम्स के पूर्वी क्षेत्र की बाउंड्रीवाल पर पेट्रोलिंग ड्यूटी थी. उसकी ड्यूटी गेट संख्या चार पर नहीं थी. पेट्रोलिंग गार्ड का काम बाउंड्रीवाल की निगरानी करना होता है ताकि कोई अनधिकृत व्यक्ति परिसर में प्रवेश न कर सके. घटना के समय वह अकेला था. आरोप है कि घटना के बाद मौके से उसके भागने में गेट संख्या चार पर मौजूद सुपरवाइजर समेत अन्य गार्डों ने उसकी मदद की.

एम्स के कार्यवाहक सीएमएस और सुरक्षा प्रभारी डॉ. विकास श्रीवास्तव की तहरीर पर एम्स पुलिस ने मामला दर्ज किया है. अपनी शिकायत में उन्होंने बताया कि आरोपी सतपाल यादव घटना के बाद नशे की हालत में घटनास्थल से भागा था, जिसकी पुष्टि छात्रों ने भी की है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भागने में गेट संख्या चार पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों और एक मोटरसाइकिल चालक (यूपी 53 सीवी 1863) ने उसकी मदद की. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया.

एम्स की मीडिया प्रभारी डॉ. आराधना सिंह के अनुसार, आरोपी गार्ड सतपाल यादव की मदद करने वाले सुपरवाइजर संतोष राज और गेट संख्या चार पर तैनात चार गार्डों – सुमित, विनय, प्रभात और अमर – को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. एम्स की जांच टीम और पुलिस सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है.

कोर कंपनी के मुख्य सुपरवाइजर नेगी ने कहा है कि आरोपी सुपरवाइजर और गार्डों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्हें तेलंगाना स्थानांतरित करने के साथ-साथ कंपनी से निकालने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन