Gorakhpur: मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के अंतर्गत ‘नया गोरखपुर’ बसाने की कवायद तेज हो गई है. गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज कर दी है. जीडीए न सिर्फ़ समझौते के आधार पर जमीन ले रहा है, बल्कि अनिवार्य अधिग्रहण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. हालांकि, इस पूरी प्रक्रिया में अभी छह से सात महीने का समय लगने का अनुमान है.
जीडीए द्वारा गोरखपुर-कुशीनगर रोड पर चौरीचौरा क्षेत्र के माड़ापार में 151.261 हेक्टेयर, सदर तहसील क्षेत्र के तकिया मेदनीपुर में 44.706 हेक्टेयर, और कोनी में 56.482 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित की जाएगी. इसके लिए चयनित एजेंसी ने समाघात सामाजिक अध्ययन की रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी है, जिसके आधार पर प्रशासन ने 30 तारीख को जनसुनवाई का आयोजन करने का निर्णय लिया है.
जनसुनवाई सुबह 10:30 बजे चौरीचौरा तहसील में होगी, जिसमें माड़ापार में अधिग्रहित की जा रही भूमि के बारे में लोगों की राय सुनी जाएगी. इस जनसुनवाई में स्थानीय निवासी, किसान, और अन्य हितधारक अपनी आपत्तियां और सुझाव प्रस्तुत कर सकते हैं.