Gorakhpur: गोरखपुर विश्वविद्यालय के उर्दू विभाग ने सोमवार को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ महबूब हसन ने की. इस अवसर पर “अटल बिहारी वाजपेयी और सुशासन” विषय पर भाषण प्रतियोगिता और “अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन और उनकी कविता लेखन” पर आधारित एकल काव्य पाठ का आयोजन किया गया.
डॉ महबूब हसन ने अपने अध्यक्षीय भाषण में अटल बिहारी वाजपेयी को एक उदार व्यक्ति, प्रतिष्ठित नेता, सशक्त वक्ता और प्रसिद्ध कवि एवं साहित्यकार बताया. उन्होंने कहा कि वाजपेयी जी सुशासन के प्रतीक थे और उन्होंने अपने शासनकाल में धार्मिक एकता और अखंडता की एक मिसाल पेश की. डॉ हसन ने यह भी कहा कि वाजपेयी जी ने राजनीति के साथ-साथ पत्रकारिता और साहित्य के क्षेत्र में भी ख्याति प्राप्त की और उनकी कविताओं में देशभक्ति और मानवीय पक्ष प्रमुखता से झलकता है. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज में एक सकारात्मक संदेश जाएगा.
कार्यक्रम में विभाग के शोधार्थियों, स्नातक और परास्नातक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. भाषण प्रतियोगिता में मु. राफे प्रथम, संजू वर्मा द्वितीय और ज़िया फातमा तृतीय स्थान पर रहीं. एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता में अनवर हुसैन प्रथम, विशाल भारती द्वितीय और हम्माद तृतीय स्थान पर रहे. प्रतियोगिता का संयोजन और संचालन डॉ साजिद हुसैन अंसारी ने किया.