Tech Updates: इंस्टाग्राम ने बिज़नेस अकाउंट्स के लिए “ट्रायल रील्स” की पेशकश की है, जिससे क्रिएटर पूरी तरह से रिलीज़ करने से पहले छोटे दर्शकों के साथ रील्स को टेस्ट कर सकते हैं! वहीं WhatsApp ने भी मोबाइल और कंप्यूटर पर कॉलिंग की सुविधाओं को एडवांस बनाया है.
इंस्टा पर रील ट्रायल का नया ऑप्शन: मेटा ने अपने इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर ‘ट्रायल रील्स’ नाम का एक नया फीचर पेश किया है. इस फीचर के जरिए प्रोफेशनल अकाउंट होल्डर्स अपने नए वीडियो को फॉलोअर्स को दिखाने से पहले, चुनिंदा लोगों के साथ टेस्ट कर सकेंगे. क्रिएटर्स इस फीचर की मदद से यह देख सकेंगे कि उनके वीडियो पर कितने व्यूज, लाइक्स, कमेंट्स और शेयर आ रहे हैं. इसके लिए रील पोस्ट करते समय उन्हें ट्रायल ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा. 24 घंटे बाद इंस्टाग्राम क्रिएटर्स को वीडियो के व्यूज, लाइक्स, कमेंट्स और शेयर का डेटा देगा. उसके बाद वे चाहें तो वीडियो को अपने फॉलोअर्स के साथ शेयर कर सकते हैं या उसे हटा भी सकते हैं. अगले कुछ हफ्तों में यह फीचर सभी प्रोफेशनल अकाउंट पर अपडेट हो जाएगा.
व्हाट्सएप ग्रुप पर सेलेक्टेड कॉल का फीचर: व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स की सुविधा के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है. अब आप व्हाट्सएप ग्रुप पर चुनिंदा लोगों को कॉल कर सकते हैं. इससे ग्रुप के दूसरे सदस्यों को परेशान किए बिना आप केवल उन्हीं लोगों को कॉल में जोड़ सकते हैं, जिनसे बात करनी है. अभी तक ग्रुप कॉल करने पर सभी सदस्यों के पास कॉल जाती थी. इसके साथ ही कंपनी ने स्मार्टफोन की तरह कंप्यूटर से भी व्हाट्सएप कॉल करना आसान कर दिया है. अब कंप्यूटर पर व्हाट्सएप लॉग इन करने पर आपको कॉल का विकल्प दिखाई देगा, जिससे आप कॉल करने से लेकर कॉल लिंक बनाने तक का काम कर सकते हैं. नए फीचर से व्हाट्सएप पर कॉलिंग यूजर फ्रेंडली हो जाएगी.