अंतरजातीय शादी से युवक के परिजनों ने किया इनकार
Gorakhpur: बिहार की एक युवती अपने फेसबुक मित्र से प्रेम करने लगी और शादी करने के लिए उसके घर गोरखपुर के खजनी चली आई. लड़के के घरवालों ने लड़की को गैर बिरादरी का होने के कारण शादी से इनकार कर दिया. इसके बाद कई घंटों तक ड्रामा चलता रहा, जिसे बाद में पुलिस के आने से शांत कराया गया.
खजनी के एक युवक की फेसबुक के माध्यम से बिहार की एक युवती से दोस्ती हुई. दोनों ने एक-दूसरे के नंबर लेकर मोबाइल पर बात करना शुरू कर दिया. धीरे-धीरे दोनों के बीच प्यार हो गया. सोमवार को युवती घर छोड़कर युवक से शादी करने के लिए खजनी पहुँच गई. युवती को देखकर युवक के घरवाले हैरान रह गए.
युवक के घर वालों ने युवती से उसका नाम पूछा. यह जानने पर कि युवती गैर बिरादरी की है, तो उन्होंने शादी से साफ इनकार कर दिया. इससे आहत होकर युवती ने चाकू निकाल लिया और खुदकुशी की धमकी देने लगी. इस दौरान भीड़ लग गई, किसी ने सूचना पुलिस को दे दी.
घटना की सूचना पाकर पुलिस तत्काल पहुंची. पुलिस की पूछताछ में युवक और युवती बालिग मिले. दोनों शादी करने के लिए तैयार थे. पुलिस ने परिवार को समझाकर युवती को उनके साथ भेज दिया. युवक के घरवालों से पुलिस ने कहा कि घर पर बैठकर इस मामले को बातचीत से सुलझा लें.