Ayodhya Ramlalla Aarti Live Broadcast : श्रद्धालु जल्द ही घर बैठे रामलला की पांचों आरती के साक्षी बन सकेंगे. अयोध्या में, राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट लगातार श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं का विकास कर रहा है. प्रसार भारती ने अयोध्या से रामलला की आरती के सीधे प्रसारण की तैयारी शुरू कर दी है. प्रसार भारती ने अयोध्या के रामलला मंदिर परिसर में एक स्थायी केंद्र स्थापित करने के लिए कर्मियों की भर्ती की घोषणा की है. इस केंद्र के संचालन के लिए तीन कर्मियों की नियुक्ति की जाएगी.
राम लला की प्रतिदिन पांच बार आरती की जाती है: मंगला आरती सुबह 4:30 बजे, श्रृंगार आरती सुबह 6:15 बजे, भोग आरती दोपहर 12:15 बजे, संध्या आरती शाम 7:00 बजे, और शयन आरती रात 9:15 बजे. राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद, राम मंदिर ट्रस्ट ने मंगला आरती का सीधा प्रसारण शुरू किया. दूरदर्शन सहित फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर रोजाना 10 हजार से अधिक लोग रामलला की मंगला आरती देखते हैं. श्रृंगार आरती के सीधे प्रसारण के लिए दूरदर्शन ने परिसर में एक ओवी वैन रखी है. जिससे देश-विदेश के भक्त रामलला की श्रृंगार आरती का सीधा प्रसारण घर बैठे देख सकते हैं.
ट्रस्ट की योजना है कि रामलला की सभी पांचों आरतियों के साथ-साथ परिसर के अन्य मंदिरों की आरतियों का भी सीधा प्रसारण किया जाए. इस योजना के लिए प्रसार भारती ने काम शुरू कर दिया है और इसके लिए कर्मियों की नियुक्ति के साथ-साथ परिसर में स्थाई सेटअप लगाने के लिए केबल बिछाने का काम भी प्रारंभ कर दिया गया है.
प्रसार भारती ने टेलीकास्ट एक्जीक्यूटिव के लिए आवेदन निकाला: मंदिर परिसर में स्थायी सेटअप के तहत तीन चल कैमरे लगाए जाने हैं. इन्हें रिमोट के जरिए संचालित किया जाएगा. इससे लाइव प्रसारण की गुणवत्ता में भी सुधार होगा. तीनों कैमरों के संचालन के लिए कर्मियों की नियुक्ति की जानी है. इसके लिए प्रसार भारती ने टेलीकास्ट एक्जीक्यूटिव के आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने के लिए प्रसार भारती की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन पर जा सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 दिसंबर है.
हमें वॉट्सऐप चैनल,
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें
फेसबुक पर हुआ प्यार, बिहार से शादी करने गोरखपुर पहुंच गई युवती तो मचा हंगामा
सर्दी की गुनगुनी धूप के बीच झील की लहरों पर लीजिए पिकनिक का मजा
गोरखपुर में जीडीए से प्लॉट खरीदने का यह मौका जाने न दें
आईएमए चुनाव: आखिरी दिन 30 से ज्यादा हुए नामांकन, तीन पदों पर निर्विरोध निर्वाचन तय
प्रकाशन के लिए प्रेस रिलीज़ हमें ईमेल – contact@gogorakhpur.com या हमारे वॉट्सऐप नंबर 7834836688 पर भेजें.
Leave a Reply