यूपी संभल

चार मस्जिदों में बिना कनेक्शन जल रही थी बिजली, 49 कटिया कनेक्शन पकड़े

गो यूपी न्यूज़
चार मस्जिदों में बिना कनेक्शन जल रही थी बिजली, 49 कटिया कनेक्शन पकड़े

Sambhal update: संभल में शनिवार को डीएम और एसपी के नेतृत्व में बिजली विभाग की टीम ने बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया. नखासा तिराहा, खग्गू सराय, रायसत्ती रोड और दीपा सराय में 49 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी गई, जिनमें चार मस्जिद और एक मदरसा भी शामिल है. बिजली विभाग ने 1.30 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है और इसकी वसूली की जाएगी.

संभल शहर के नखासा थाना क्षेत्र में बिजली चोरी के खिलाफ शनिवार सुबह अभियान चलाया गया. डीएम डॉ. राजेंद्र पैसिया और एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई के नेतृत्व में बिजली विभाग की टीम ने नखासा तिराहा, खग्गू सराय, रायसत्ती रोड और दीपा सराय में चेकिंग की. इस दौरान 49 कटिया कनेक्शन पकड़े गए. डीएम ने बताया कि इन इलाकों में सबसे ज्यादा लाइनलॉस होता है और हर महीने करोड़ों रुपये की बिजली चोरी होती है.

दीपासराय की संकरी गलियों में बिजली विभाग द्वारा जाँच के अभाव ने चोरों को प्रोत्साहित किया. इसका कारण विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों का क्षेत्र में प्रवेश करने का डर बताया गया.

गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…