Gorakhpur: उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग संविदा बस चालकों की सीधी भर्ती के लिए एक विशेष कैम्प का आयोजन कर रहा है. यह कैम्प 18 दिसंबर 2024 को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चन्द्र चौराहा, गोला बाजार, गोरखपुर में आयोजित किया जाएगा.
राप्ती नगर के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अशोक कुमार सिंह ने भर्ती प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिभागियों को पहले कैंप स्थल पर एक टेस्ट देना होगा. इस टेस्ट में सफल होने वाले चालक अभ्यर्थियों को दूसरे टेस्ट के लिए किसी प्रशिक्षण संस्थान में भेजा जाएगा. जो अभ्यर्थी इस दूसरे टेस्ट में भी सफल होंगे, उन्हें उत्तर प्रदेश परिवहन निगम राप्तीनगर डिपो में चालक के पद पर नियुक्त किया जाएगा.
आवेदन करने के लिए, ड्राइवर पद के उम्मीदवारों के पास कम से कम आठवीं कक्षा की शिक्षा होनी चाहिए, उनकी ऊंचाई कम से कम 5 फुट 3 इंच होनी चाहिए और उनकी उम्र कम से कम 23 साल 6 महीने होनी चाहिए. इसके अलावा, उनके पास कम से कम दो साल पहले जारी किया गया एक वैध भारी वाहन चालन लाइसेंस होना चाहिए. चयनित ड्राइवरों को प्रति किलोमीटर 1.89 रुपये की दर से भुगतान किया जाएगा.
प्रोत्साहन और लाभ:
- मासिक प्रोत्साहन: महीने में कम से कम 22 दिन ड्यूटी करने पर 3,000 रुपये का प्रोत्साहन दिया जाएगा.
- अतिरिक्त लाभ: दुर्घटना बीमा, ईपीएफ सदस्यता, परिवार के सदस्यों के लिए मुफ्त पारिवारिक पास, निगम की बसों में मुफ्त यात्रा और दैनिक आय पर आधारित प्रोत्साहन लाभ भी प्रदान किए जाएंगे.
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें: 8726005164, 8299534617, 9451805544