Sambhal update: संभल में 46 साल पुराना एक मंदिर मिला है, जो बंद पड़ा है. अवैध अतिक्रमण और बिजली चोरी के खिलाफ पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई के दौरान, शनिवार सुबह दीपा राय इलाके में एक पुराना मंदिर मिला. यह मंदिर 1978 का बताया जा रहा है. इस दौरान डीएम, एसपी और भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद थे.
संभल हिंसा के बाद हाल ही में उपद्रवियों के खिलाफ चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान, बिजली चोरी की अराजकता देखकर एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने नाराजगी व्यक्त की. बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जब वे चेकिंग करने जाते हैं तो दबंग किस्म के लोग उन्हें धमकाते और देख लेने की धमकी देते हैं.
बंद पड़ा मंदिर सपा सांसद जियाउररहमान बर्क के घर से 200 मीटर की दूरी पर है. मंदिर में हनुमान जी की प्रतिमा, शिवलिंग और नंदी की मूर्तियां पाई गईं. एडिशनल एसपी श्रीश चंद्र के अनुसार, जांच से पता चला है कि कुछ लोगों ने मंदिर पर अवैध कब्जा कर मकान बना लिए हैं.
इस क्षेत्र में पहले हिंदू परिवार रहते थे, लेकिन किन कारणों से उन्होंने यह स्थान छोड़ दिया, यह अज्ञात है. इस क्षेत्र में एक मंदिर है जिसमें भगवान शिव और हनुमान जी की मूर्तियां हैं. मंदिर की साफ-सफाई की जा चुकी है और जिन लोगों ने मंदिर पर कब्जा किया है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.