Gorakhpur: आगामी साल 2025 में गोरखपुर शहर अपनी सड़कों के लिए पहचाना जाएगा. शहर में रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर की एक दर्जन से भी ज्यादा परियोजनाएं चल रही हैं. इसमें हाईवे से लेकर फोरलेन तक शामिल हैं. अगले साल तक इनमें से कई परियोजनाएं पूरी हो जाएंगी. इसमें गोलघर इलाके की सड़कों को स्मार्ट बनाने, राप्तीनगर वार्ड और रामगढ़ताल रिंग रोड से मोहद्दीपुर के बीच नई सड़कों के निर्माण, और नौसड़ चौराहे पर फोरलेन सड़क निर्माण के साथ सर्विस लेन जैसे योजनाएं शामिल हैं, जिन पर तेजी से काम चल रहा है.
गोलघर की सड़कें बनने जा रही हैं ‘स्मार्ट’
गोरखपुर के गोलघर इलाके की सड़कों का कायाकल्प होगा. मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम (अर्बन) के तहत लगभग 55 करोड़ रुपये की लागत से इन सड़कों को स्मार्ट बनाया जाएगा. इस योजना के तहत, कचहरी चौराहा से काली मंदिर, शास्त्री चौक से छात्रसंघ चौराहा, आंबेडकर चौक से हेड पोस्ट आफिस तिराहा, हरिओम नगर से टाउनहॉल और शिवाय होटल से गणेश चौक तक की सड़कों को शामिल किया गया है. ये सभी सड़कें बंगलुरू और चेन्नई की स्मार्ट रोड की तर्ज पर विकसित की जाएंगी, जिनमें साइकिल और पैदल चलने वालों के लिए फुटपाथ, भूमिगत नाली, बिजली के तार, पानी और गैस की पाइपलाइन शामिल होंगी. नगर निगम द्वारा शासन को डीपीआर भेजी जा चुकी है.
राप्तीनगर इलाके में तीन सड़कों की बदल रही सूरत
राप्तीनगर वार्ड के शाहपुर क्षेत्र की तीन सड़कों को कायाकल्प योजना के पहले चरण में शामिल किया गया है. इनमें शाहपुर थाना से रिद्धि अस्पताल तक जाने वाली सड़क, मेडिकल कॉलेज रोड से दूरदर्शन आवास होते हुए ब्रदर्स बेकरी तक जाने वाली सड़क और राजीवनगर कुंआ से राप्तीनगर विद्युत कार्यालय तक जाने वाली सड़क शामिल हैं. चयनित फर्म ने इन तीनों आपस में जुड़ी सड़कों के कायाकल्प का काम शुरू कर दिया है.
रामगढ़ताल रिंग रोड से मोहद्दीपुर नई सड़क का काम तेज
रामगढ़ताल रिंग रोड और मोहद्दीपुर के बीच एक नई सड़क का निर्माण किया जा रहा है, जिससे मोहद्दीपुर में यातायात के दबाव को कम करने और जाम की समस्या से निजात दिलाने में मदद मिलेगी. पैडलेगंज की तरफ एक पुलिया के निर्माण के साथ, यह सड़क परियोजना लगभग पूरी हो चुकी है. यह नई सड़क रामगढ़ताल रिंग रोड को मोहद्दीपुर से जोड़ेगी, जिससे क्षेत्र में यातायात के प्रवाह में सुधार होगा.
नौसड़ चौराहे पर दोनों ओर 7 मीटर चौड़ी सर्विस लेन बनेगी
नौसड़ चौराहे पर फोरलेन सड़क निर्माण के साथ ही गोरखपुर-वाराणसी और वाराणसी-गोरखपुर मार्ग पर दोनों तरफ 7-7 मीटर चौड़ी सर्विस लेन का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए नए सिरे से सीमांकन का काम शुरू हो गया है और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है. सीमांकन के लिए लाल निशान लगाने का काम भी शुरू हो चुका है.
शुरू होने को है असुरन-पिपराइच और असुरन-चारफाटक का काम
असुरन चौराहा से पिपराइच और असुरन से मोहद्दीपुर चारफाटक ओवरब्रिज तक सड़क चौड़ीकरण का काम जल्द शुरू होने की संभावना है. टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद, कार्यदायी संस्था निर्माण कार्य शुरू करने के लिए तैयार है. सड़क की चौड़ाई असुरन से पादरी बाजार और पिपराइच कस्बे तक 20.5 मीटर और शेष हिस्सों में 29 मीटर होगी.
कलक्ट्रेट परिसर की सड़कें 40 फीट चौड़ी होंगी
कलक्ट्रेट परिसर में एक बहुमंजिली मिनी सचिवालय बनाया जाएगा और आसपास की सड़कों को 40 फीट चौड़ा किया जाएगा, जिसमें हरियाली के लिए पौधे भी लगाए जाएंगे. इसके लिए तीन सड़कों के चौड़ीकरण का प्रस्ताव तैयार किया गया है और सर्वेक्षण भी पूरा हो चुका है. इसके अलावा, 50 से अधिक अधिवक्ताओं के तख्तों को हटाकर उन्हें डिजिटल लाइब्रेरी में स्थानांतरित करने की योजना है. कलक्ट्रेट की पुरानी इमारत को ध्वस्त करके उसकी जगह दो बहुमंजिली इमारतें बनाई जाएंगी, जिनमें बड़े पार्किंग क्षेत्र शामिल होंगे.
एचएन सिंह-हड़हवा फाटक फोरलेन का काम शुरू
एचएन सिंह चौराहा से हड़हवा फाटक, हुमायूंपुर जगेसर पासी चौराहा होते हुए गोरखनाथ मंदिर तक की यात्रा को सुगम बनाने के लिए सड़क चौड़ीकरण परियोजना शुरू हो गई है. इसमें एचएन सिंह चौराहा से हड़हवा फाटक तक फोरलेन और आगे टूलेन सड़क का निर्माण शामिल है. कुल 4.230 किलोमीटर लंबी इस सड़क में से 2.8 किलोमीटर टूलेन और शेष फोरलेन होगी. इसके साथ ही हुमायूंपुर चौराहा से तरंग ओवरब्रिज तक की सड़क को भी 12 मीटर चौड़ा किया जाएगा. टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब निर्माण कार्य शुरू हो गया है, और एचएन सिंह चौराहा से आगे चौड़ीकरण के लिए गिट्टी बिछाई जा रही है.
हार्बर्ट बंधा-महेसरा पुल 10.2 किमी लंबी सड़क का निर्माण जल्द
हार्बर्ट बंधा से डोमिनगढ़ होते हुए महेसरा पुल तक 10.2 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गई है. निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है. सड़क के किनारे डूब क्षेत्र की तरफ से अतिक्रमण हटाने का काम चल रहा है. हार्बर्ट बंधा से डोमिनगढ़ तक सड़क की चौड़ाई 24 मीटर और माधोपुर बंधा होते हुए महेसरा पुल तक 25 मीटर होगी.
दक्षिणांचल की बढ़ेगी रफ्तार, काम शुरू
गोरखपुर के दक्षिणांचल के लिए अच्छी खबर है. उरुवा-धुरियापार-शाहपुर से बेलघाट तक 18 किलोमीटर लंबी सड़क के चौड़ीकरण और सुंदरीकरण के लिए शासन से 57.68 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति मिल गई है और काम शुरू हो गया है. इस सड़क के चौड़ीकरण से क्षेत्र की एक बड़ी आबादी को राहत मिलेगी, जो लंबे समय से जर्जर सड़क की समस्या से जूझ रही थी. स्थानीय लोगों ने इस मुद्दे पर धरना प्रदर्शन भी किया था. शासन से स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर प्रक्रिया पूरी की गई और निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. परियोजना की कुल लागत 56.33 करोड़ रुपये है.
प्रमुख परियोजनाओं में शामिल हैं:
- गोलघर क्षेत्र की सड़कों का स्मार्ट सिटीकरण
- राप्तीनगर वार्ड और रामगढ़ताल रिंग रोड से मोहद्दीपुर के बीच नई सड़कों का निर्माण
- नौसड़ चौराहे पर फोरलेन सड़क और सर्विस लेन का निर्माण
- असुरन चौराहा से पिपराइच और मोहद्दीपुर चारफाटक ओवरब्रिज तक सड़क चौड़ीकरण
- कलक्ट्रेट परिसर में सड़कों का चौड़ीकरण
- एचएन सिंह चौराहा से हड़हवा फाटक तक फोरलेन सड़क निर्माण
- हार्बर्ट बंधा से डोमिनगढ़ होते हुए महेसरा पुल तक सड़क निर्माण
- उरुवा-धुरियापार-शाहपुर से बेलघाट तक सड़क का चौड़ीकरण और सुंदरीकरण