Last Updated on November 29, 2024 9:59 PM by गो गोरखपुर ब्यूरो

Gorakhpur: गोरखपुर के कैंट थाना क्षेत्र में 27 नवंबर को एक आरोपी बंगाल पुलिस की हिरासत से फरार हो गया. आरोपी की पहचान पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के हेंसखाली थाना क्षेत्र के गजना मध्यपारा निवासी सौरभ मंडल के रूप में हुई है. सौरभ मंडल पर छेड़छाड़, दुष्कर्म का आरोप है और वह लंबे समय से फरार चल रहा था.
बंगाल पुलिस की एक टीम ने उसे बहराइच जिले के मूर्तियां कोतवाली थाना क्षेत्र के हरखापुर गांव से गिरफ्तार किया था. ट्रांजिट रिमांड पर उसे बंगाल ले जाया जा रहा था. 27 नवंबर को बंगाल पुलिस की टीम ट्रेन पकड़ने के लिए गोरखपुर रेलवे स्टेशन पहुंची और स्टेशन के सामने स्थित होटल अमित में ठहरी. इसी दौरान रात में खाना खाते समय सौरभ मंडल पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.
बंगाल के नादिया जिले में स्थित कृष्णगंज पुलिस थाने पर तैनात उपनिरीक्षक त्रिदिब चौधरी की तहरीर पर गोरखपुर के कैंट थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस का मानना है कि आरोपी बहराइच की ओर भाग सकता है. इस सूचना के आधार पर बहराइच पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया है और उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है. एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं.