अच्छी खबर एडिटर्स पिक

गोरखपुर में कहां बसेगी ‘गुरुकुल सिटी’, जानिए जीडीए की धांसू योजना

गोरखपुर में कहां बसेगी 'गुरुकुल सिटी', जानिए जीडीए की धांसू योजना
गोरखपुर में कहां बसेगी 'गुरुकुल सिटी', जानिए जीडीए की धांसू योजना
Photo: Go Gorakhpur

Gurukul City Gorakhpur: गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) शहर के विकास में एक नया अध्याय जोड़ने जा रहा है. नया गोरखपुर परियोजना के तहत, प्राधिकरण 150 एकड़ से अधिक क्षेत्र में एक अत्याधुनिक गुरुकुल सिटी विकसित करने की महत्वाकांक्षी योजना पर काम कर रहा है. यह सिटी मानीराम के करीब न्यू गोरखपुर एरिया में विकसित की जाएगी. इसके लिए जीडीए ने बालापार, रहमतनगर और मानीराम में भूमि अधिग्रहण का काम लगभग पूरा कर लिया है.

शिक्षा और आवासीय ज़रूरतों का रखा खयाल
गोरखपुर के निवासियों की बढ़ती हुई आवासीय और शैक्षिक जरूरतों को पूरा करने के लिए जीडीए ने 6000 एकड़ में एक नए शहर के विकास का प्रस्ताव तैयार किया है. इस विशाल परियोजना के तहत, गुरुकुल सिटी का विकास शिक्षा के केंद्र के रूप में किया जाएगा. यहां निजी विश्वविद्यालय, तकनीकी संस्थान, स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर स्थापित किए जाएंगे. छात्रों के लिए आधुनिक छात्रावासों की भी व्यवस्था की जाएगी.

एक हरा-भरा और आधुनिक शहर बसाएगा ​प्राधिकरण
गुरुकुल सिटी को एक हरे-भरे और आधुनिक शहर के रूप में विकसित करने की योजना है. चिलुआताल की ओर एक विशाल ग्रीन बेल्ट विकसित किया जाएगा, जिसमें बड़े पार्क और एक गोल्फ कोर्स भी शामिल हो सकते हैं. यह एरिया गोरखपुर के निवासियों और छात्रों के लिए एक शांत और आरामदायक वातावरण प्रदान करेगा.

नवंबर-दिसंबर में जीडीए करेगा निवेश सम्मेलन
जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्धन ने मीडिया को बताया कि नया गोरखपुर में गुरुकुल सिटी के विकास की तैयारी जोरों पर है. इस महत्वाकांक्षी परियोजना को लॉन्च करने से पहले, नवंबर और दिसंबर में शिक्षा क्षेत्र में निवेश के इच्छुक निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए एक निवेश सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. यह सम्मेलन निवेशकों को गोरखपुर में शिक्षा क्षेत्र में निवेश के अवसरों के बारे में जानकारी प्रदान करेगा.

प्रोजेक्ट की खास बातें:

  • गोरखपुर में 150 एकड़ से अधिक क्षेत्र में गुरुकुल सिटी का विकास
  • शिक्षा के केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा
  • निजी विश्वविद्यालय, तकनीकी संस्थान, स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर स्थापित किए जाएंगे
  • छात्रों के लिए आधुनिक छात्रावासों की व्यवस्था
  • चिलुआताल की ओर एक विशाल ग्रीन बेल्ट
  • नवंबर और दिसंबर में निवेश सम्मेलन

प्रिया श्रीवास्तव

प्रिया श्रीवास्तव

About Author

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में परास्नातक. गोगोरखपुर.कॉम के लिए हेल्थ, सिनेमा, टेक और फाइनेंस बीट पर रिसर्च करती हैं. 'लिव ऐंड लेट अदर्स लिव' की फिलॉसफी में गहरा यकीन.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन