वारदात पिपराइच थाना

फेसबुक पर लिखी अशोभनीय टिप्पणी, पहुंचा हवालात

फेसबुक पर लिखी अशोभनीय टिप्पणी, पहुंचा हवालात
फेसबुक पर लिखी अशोभनीय टिप्पणी, पहुंचा हवालात

Gorakhpur: पिपराइच इलाके के एक कथित सपा नेता को फेसबुक पर अशोभनीय टिप्पणी करना भारी पड़ गया. इसकी शिकायत मिली तो पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया. मजिस्ट्रेट ने उसे जेल भेज दिया.

गोरखनाथ थाना क्षेत्र के सूरजकुंड निवासी सुदामा सिंह ने पिछले दिनों पिपराइच पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह 21 अक्टूबर को पिपराइच क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरईपुर में स्थित एक रिलेटिव के घर गए थे. तभी उनके फेसबुक वॉल पर एक साधु यादव निवासी चकजलाल थाना पिपराइच की एक पोस्ट दिखी, जिसमें साधू यादव ने हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. सुदामा के अनुसार साधू यादव ने अपनी टिप्पणी में देवी दुर्गा को लेकर काफी आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया. इंटरनेट मीडिया पर सपा नेता की टिप्पणी को पढ़ते ही लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया था.

शिकायतकर्ता सुदामा के साथ पहुंचे स्थानीय लोगों ने पिपराइच थाने में तहरीर देकर तत्काल कार्यवाही की मांग की थी. पुलिस ने आरोपित सपा नेता के विरुद्ध धारा 299, 353,196 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर तत्काल हिरासत में ले लिया. पुलिस ने मंगलवार को आरोपित को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

गो गोरखपुर

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन