Gorakhpur: भारतीय रेल के खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय क्षितिज पर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित कर देश एवं भारतीय रेल को गौरवान्वित कर रहे हैं. इसी क्रम में, 01 से 05 अक्टूबर तक पोलैंड में आयोजित 5वीं यूएसआईसी बैडमिंटन चैम्पियनशिप का आयोजन किया जा रहा है. इस चैम्पियनशिप में स्टार खिलाड़ियों से सुसज्जित भारतीय रेल का एक प्रतिनिधिमंडल हिस्सा ले रहा है.

इस प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख के रूप में पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ (नरसा) के महासचिव एवं मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी, पूर्वोत्तर रेलवे पंकज कुमार सिंह का चयन किया गया है. इस विश्व स्तरीय रेलवे बैडमिंटन प्रतियोगिता में भारतीय रेल की बैडमिंटन टीम हिस्सा लेने के लिए पोलैंड जाएगी, जिसमें मध्य रेलवे के चिराग सेन एवं वैदही चौधरी, दक्षिण मध्य रेलवे के सिद्धार्थ प्रताप सिंह एवं मिथुर मंजुनाथ, पश्चिम मध्य रेलवे की श्रीयांशी परदेसी तथा उत्तर रेलवे के अभिनव ठाकुर टीम का हिस्सा रहेंगे. टीम के कोच पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के सुरंजन भोबोरा होंगे. इस प्रतियोगिता में रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड से राम प्रजापति समन्वयक के रूप में जाएंगे.

Go Gorakhpur News Whatsapp Channel
Go Gorakhpur News on Google News

हमें वॉट्सऐप चैनल,
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें





By गो गोरखपुर

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.