Gorakhpur/Father tried to stop son from suicide, son killed him: पिपराइच के हरखापुर में बुधवार की शाम एक बेटे ने अपने पिता के सिर पर ईंट से प्रहार कर उन्हें गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. इलाज के लिए उन्हें सीएचसी ले जाया गया जहां से मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया. मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से आरोपित बेटा फरार है. इस वारदात में पिता का कसूर सिर्फ यह था कि वह बेटे को आत्महत्या से रोकने का प्रयास कर रहे थे.
पिपराइच के हरखापुर निवासी सत्य प्रकाश तिवारी की पत्नी पहले ही मर चुकी हैं. घर में वह अपने बेटे कन्हैया तिवारी के साथ रह रहे थे. कन्हैया को शराब पीने की लत है. आए दिन वह शराब पीकर किसी न किसी बात को लेकर पिता से झगड़ा करता रहता था. बुधवार की शाम भी वह कहीं से शराब पीकर आया और अपने पिता कन्हैया तिवारी से किसी बात को लेकर लड़ाई झगड़ा करने लगा. वह कुछ देर बाद यह कहते हुए अपने कमरे में चला गया कि वह खुदकुशी कर लेगा. यह कहते हुए वह अपने कमरे में गया तो पिता सत्य प्रकाश भी उसके पीछे पीछे गए. कमरे में पिता को अकेला पाकर उसने गुस्से में पिता के सिर पर ईंट से कई वार कर दिया जिससे वह लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़े. इसके बाद वह वहां से भाग निकला.
आसपड़ोस के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानेदार पुरुषोत्तम आनंद सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंचे और घायल को इलाज के लिए सीएचसी पिपराइच ले गये. वहां से सत्य प्रकाश को इलाज के लिए मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया. मेडिकल कालेज में चिकित्सकों ने घायल सत्य प्रकाश तिवारी को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस हत्यारोपित बेटे को तलाश रही है.
अन्य खबरें
- सहजनवां: मजदूरी मांगने पर ठेकेदार पर मजदूर की पीट-पीटकर हत्या का आरोप, पत्नी ने दर्ज कराई शिकायतगोरखपुर के सहजनवां में एक मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पत्नी ने ठेकेदार पर बकाया मजदूरी मांगने पर पिटाई का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
- गोरखपुर: 24 साल पुराने हत्या के प्रयास के मामले में आरोपी को 10 साल की कठोर कारावास की सजागोरखपुर की अदालत ने 24 साल पुराने हत्या के प्रयास के मामले में जयराम यादव को 10 साल की कठोर कारावास और 16 हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है। जानें इस पुआल विवाद की पूरी कहानी।
- गोरखपुर: सरकारी नौकरी के झांसे में फंसाकर महिला से 28 लाख की ठगी और यौन शोषण, आरोपी गिरफ्तारगोरखपुर में सरकारी नौकरी का झांसा देकर महिला से यौन शोषण और 28 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में अजय निषाद को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने महिला की पुश्तैनी जमीन बिकवाकर पैसे हड़पे थे।
- अपराध समाचार: एनआईए अधिकारी बनकर बुजुर्ग से 14 लाख की साइबर ठगी, नाबालिग छात्रा का अपहरणअपराध समाचार: गोरखपुर में हत्या, पुलिस पर हमला, अपहरण, साइबर ठगी, लूट और मारपीट जैसी गंभीर आपराधिक घटनाओं का विवरण। जिले में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर विस्तृत रिपोर्ट।
- गोरखपुर में खौफनाक वारदात: नशेड़ी पति ने सिलबट्टे से पीट-पीटकर की पत्नी की हत्या, बेटा बना गवाहगोरखपुर के अतरौला गांव में नशेड़ी पति ने सिलबट्टे से पीटकर पत्नी की हत्या की। रुपये न मिलने पर हुआ विवाद। आरोपी फरार, पुलिस तलाश में जुटी।