Gorakhpur/Reddy Anna online gaming fraud case manish kushwaha wanted: शाहपुर के रामजानकी नगर में अवैध ढंग से रेड्डी अन्ना ऑनलाइन गेमिंग पोर्टल चला रहे आठ जालसाजों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया था. अब इस गिरोह के सरगना देवरिया जिले के थाना श्रीरामपुर क्षेत्र में रहने वाले मनीष सिंह कुशवाहा की तलाश पुलिस कर रही है. इसके नाम पर तीन आईडी चल रही थी. इसके साथ ही दिल्ली के आसपास रहने वाले सूरज को भी पुलिस ढूंढ रही है. दोनों के पकड़े जाने पर इस धंधे से जुड़ी जानकारी और कई बड़े नाम भी सामने आ सकते हैं.

पुलिस के अनुसार, क्रोम के माध्यम से रेड्डी अन्ना ऑनलाइन गेम में सट्टेबाज जुड़ते हैं. मनीष ने रेड्डी अन्ना के पैनल की तीन आईडी खरीदी थी. एक आईडी की कीमत करीब 12 से 15 लाख रुपये बताई जा रही है. इसके बाद शाहपुर के रामजानकी नगर से अवैध सट्टे का खेल संचालित किया जाने लगा. लोगों को बहला-फुसलाकर म्युल/फर्जी खाते खुलवाए गए थे. उनमें पैसों का लेनदेन करते थे. एक दिन में 11-12 लाख रुपये का लेनदेन किया जाता था. इसमें 20 प्रतिशत फायदा रेड्डी अन्ना के खाते में जाता था. रविवार को पकड़े गए जालसाजों में छह देवरिया और दो बिहार सिवान जिले के हैं. उनसे पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली हैं.



  • पति को बैंकॉक में मिली सौतन, महिला ने दर्ज कराया केस

    Gorakhpur: कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के एक छोटे से गांव रामनगर केवटलिया टोला नेतवर बाजार की रहने वाली अंजू जायसवाल ने बैंकॉक में रह रहे अपने पति, सास, देवर, ननद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. अंजू की शादी 1999 में कौशल जायसवाल के साथ हुई थी. शादी के कुछ समय बाद अंजू और कौशल के…

  • शातिर लेडी ने महिलाओं का समूह बनाकर की करोड़ों की हेराफेरी

    Gorakhpur: गोरखपुर पुलिस ने बैंक खातों से करोड़ों रुपये उड़ाने वाली महिला को दबोचा है. आरोप है कि हरपुर बुदहट इलाके की एक महिला ने एक गांव की समूह की 25 से अधिक महिलाओं के जरूरी दस्तावेजों का मिसयूज करके उनके बैंक खातों में सेंध लगाई. पुलिस दर्ज मुकदमे की धाराओं के तहत उसे कोर्ट…

  • गोरखपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा सीरियल ‘लेडी किलर’

    Gorakhpur: झंगहा थाना क्षेत्र में आधी रात को सो रही महिलाओं को निशाना बनाकर जानलेवा हमला, चोरी करने वाले एक सीरियल हमलावर को जिले की संयुक्त पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. रविवार को पुलिस ने उसे पकड़ा. पुलिस का दावा है कि दुष्कर्म के मामले में आरोपित पहले भी जेल जा चुका है.…

By गो गोरखपुर

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.