
Gorakhpur: खजनी इलाके के आशापार गांव निवासी राम प्रसाद निषाद (रामा) के घर में शनिवार-रविवार की रात घुसे चोरों ने 30 हजार रुपए कैश सहित 16 लाख रुपये से अधिक की ज्वैलरी उड़ा दी. पीड़ित के घर में किराये पर रह रहे दो व्यक्ति से पुलिस ने पूछताछ की है. आशंका जतायी जा रही है चोर किसी तीन या चार पहिया वाहन से थे और वे अपने साथ गैस कटर भी लाए थे.
आशापार गांव निवासी राम प्रसाद उर्फ रामा के मकान के पीछे लगे चैनल लगा है. शनिवार-इतवार की रात चोरों ने चैनल का ताला काट दिया. घर में घुसे चोरों ने कमरे में रखी आलमारी, अटैची, बॉक्स के ताले तोड़ डाले और कीमती जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया.
पीड़ित राम प्रसाद उर्फ रामा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि चोरों के हाथ 30 हजार रुपए नकद, सोने के चार हार, कान सेट 04 पीस, सोने का टीका तीन पीस, सोने का झुमका छह पीस, सोने का ब्रेसलेट हाथ का दो पीस, नथिया तीन पीस, सोने का लाकेट छह, मंगल सूत्र दो, कान की बाली एक, पाजेब चार, फुल चांदी का करधनी तीन, चांदी कि एक हाफ करधन, 16 चांदी का छड़ा, सात सोने की अंगूठी, बच्चों की पायल, करधन, कंगन, सोने की चेन एक सेट आदि ज्वैलरी चुरा ली. पीड़ित ने बताया कि चोरी गयी ज्वैलरी की कीमती 16 लाख के आसपास है.
पीड़ित के अनुसार चार माह बाद वह बेटी की शादी करने वाले हैं. सभी तैयारियां लगभग पूरी हो गई थीं. राम प्रसाद ने बताया कि चोर वाहन लेकर आये थे. बताया जा रहा है कि वाहन को घर से 200-250 मीटर दूर खड़ा किया था. राम प्रसाद दो भाई हैं. छोटे भाई व उनका परिवार मुम्बई में रहता है. उनके परिवार की भी ज्वैलरी घर में थी.
-
AIIMS: चेहरे की हड्डी ने बंद कर दी थी आंख, दो साल के बच्चे को मिली नई रोशनी
-
कामयाबी: DDU के 6 स्टूडेंट गैलेंट कंपनी में बने ट्रेनी इंजीनियर
-
MMMUT में छात्राओं के लिए ओपन जिम शुरू
-
राजकीय बौद्ध संग्रहालय गोरखपुर का 39वां स्थापना दिवस: बुद्ध के पदचिन्ह प्रदर्शनी का उद्घाटन
-
जिला अस्पताल में जल्द शुरू होगी टीएमटी जांच, हृदय रोगियों को बड़ी राहत
-
श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी! परिवहन निगम चलाएगा चार धाम दर्शन स्पेशल बसें
-
कल्याण मंडपम जुलाई से होगा शुरू, यहां जानें किराया
-
गोरखपुर में पांचवें विश्वविद्यालय की स्थापना प्रक्रिया हुई और तेज, यहां जानें ताज़ा अपडेट
-
सीएसआईआर यूजीसी नेट-जेआरएफ परीक्षा में डीडीयू छात्रों ने किया धमाल
-
जाति जनगणना समय की मांग, भारत में जातियां एक बड़ा सच