Green sheds at major intersections: तेज धूप में ट्रैफिक सिग्नल बंद होने की वजह से लोगों को बहुत परेशानी होती है. विशेषकर दो पहिया वाहन चालक टाइमर देखकर समय काटते हैं. नगर निगम इस समस्या का समाधान करने जा रहा है. चौराहों पर अब हरे-भरे शेड लगाने की तैयारी है जो धूप से राहत तो देंगे ही साथ में हरियाली भी बढ़ाएंगे.

महापौर डा. मंगलेश श्रीवास्तव ने मीडिया से कहा है कि शहर के लगभग सभी बड़े चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगे हैं. एक बार में लेन 120 से 180 सेकेंड के लिए बंद होती है. ठंडे मौसम में तो यह समय आसानी से गुजर जाता है लेकिन गर्मी के मौसम में लोग तेज धूप से परेशान हो जाते हैं. मजबूर हैं क्योंकि यदि सिग्नल तोड़कर आगे बढ़ गए तो मोबाइल फोन पर चालान का मैसेज आ जाएगा? इसी समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर निगम शेड बनवाने जा रहा है.

गोरखपुर में इस इलाके में जीडीए बनाने जा रहा सबसे ऊंची इमारत

मेयर डा. मंगलेश श्रीवास्तव की पहल पर निगम अंबेडकर चौराहे पर पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर कार्य शुरू करने जा रहा है. पहले तेज धूप में ट्रैफिक सिग्नल पर इंतजार करने में यात्रियों को काफी परेशानी होती है. इसी को देखते हुए चौराहों पर हरे-भरे शेड लगाने की योजना है. इससे वहां छांव भी रहेगी और हरियाली भी. पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर अंबेडकर चौक पर इसे शुरू किया जा रहा है. सफल रहा तो शहर के सभी चौराहों पर बनाया जाएगा.

By गो गोरखपुर

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

दिल छू लेगा पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेस-वे पर सफ़र