Gangrape at gunpoint in Gorakhpur: मंगलवार आधी रात कुशीनगर जिले से शादी समारोह से लौट रहीं दो ऑर्केस्ट्रा डांसरों से तीन बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने असलहे के बल पर सामूहिक दुष्कर्म किया. पुलिस की घेराबंदी के बाद तीन बदमाश पकड़े गये जबकि दो अन्य फरार हो गए. जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है. कुछ देर बाद चौथा बदमाश भी हत्थे चढ़ गया. घटना गीडा इलाके के नौसढ़ के पास एकला बाजार के पास की है.
गीडा इलाके के नौसढ़ के पास एकला बाजार के पास तीन बाइक सवार पांच दरिंदों ने पल्सर सवार को असलहे के बल पर रोक लिया और पल्सर के पीछे बैठी दोनों महिला डांसरों को अगवा कर बागीचे में लेकर चले गए. बागीचे में दोनों के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. पल्सर सवार युवक की सूचना पर नौसढ़ पुलिस भागी हुई मौके पर पहुंची और बागीचे में घेराबंदी कर पकड़ने की कोशिश की जहां दरिंदों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में पिकअप चालक नीरज जायसवाल पुत्र गणेश जायसवाल निवासी एकला बाजार थाना गीडा जनपद गोरखपुर पैर में गोली लगने से घायल हो गया. दो अन्य बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. हालांकि कुछ देर बाद चौथा बदमाश भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. सुबह मौके पर एसएसी डॉ. गौरव ग्रोवर व अन्य अधिकारियों ने पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया.
गोला थाने के सहदोड़ाड निवासी सूरज सोनकर शादी समारोह में डीजे व आर्केस्ट्रा में बालाओं को डांस करने के लिए बुकिंग करता है. सूरज ने पुलिस को बताया कि सोमवार को कुशीनगर जिले के रामकोला में एक शादी समारोह के दौरान युवतियों को डांस के लिए बुकिंग किया था. वह शाम को दो डांसरों को लेकर रामकोला पहुंचा था. दोनों डांसर पंजाब के मानसा जिले की रहने वाली हैं. कार्यक्रम खत्म होने के बाद वह पल्सर से दोनों डांसरों को लेकर हाइवे के रास्ते गोला जाने के लिए निकला.
मंगलवार की रात करीब बारह बजे के आसपास नौसढ़ से आगे एकला बाजार व फोरलेन के पास तीन बाइक पर सवार पांच युवकों ने पल्सर सवार सूरज को रोक लिया और पल्सर की चाभी छीनने के बाद उसका मोबाइल भी अपने पास रख लिया. पल्सर पर बैठी दोनों युवतियों को अगवा कर बाइक पर बैठाकर वहां से गुरौली बागीचा में सूनसान जगह लेकर चले गए. बागीचे में बाइक खड़ी कर पांचों ने डांसरों के साथ गैंगरेप किया. इस दौरान सूरज पल्सर छोड़कर अनहोनी की अंदेशा जताते हुए पैदल ही रात में करीब डेढ़ बजे नौसड़ पुलिस चौकी पर पहुंचा और निगरानी में बैठे सिपाही को घटना की जानकारी दी. सिपाही ने तत्काल नौसढ़ चौकी प्रभारी नौशाद अरुण कुमार सिंह को फोन पर सूचना दी.
सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी ने एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर, एसपी उत्तरी जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव व सीओ गीडा अनुराग सिंह को घटना की जानकारी दी. इस दौरान मोहर्रम जुलूस छोड़कर चौकी प्रभारी, सिपाही अनुज कुमार सिंह, वीरेन्द्र यादव, रमेश जोसी, अजय सिंह तत्काल घटना के चश्मदीद सूरज सोनकर को साथ लेकर मौके पर रवाना हो गए. रास्ते में गैंगरेप पीड़िताओं से भी मुलाकात हुई और उसने सिलसिलेवार घटनास्थल के बारे में जानकारी दी. पुलिस टीम बागीचे में पहुंची जहां बाइक सवार सभी वहां पर मौजूद थे.
स्थानीय पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपितों को पकड़ने की कोशिश की, तो एक युवक ने तमंचा से पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जबाबी फायरिंग में गैररेप का आरोपी नीरज जायसवाल के पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गया. घायल नीरज को पुलिस तत्काल इलाज कराने के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची जहां उसका उपचार चल रहा है. मौके पर कल्लू व जय निषाद को दबोच लिया. जबकि दो युवक भागे निकले. कुछ देर बाद चौथा बदमाश भी पकड़ा गया. पुलिस ने मौके से दो बाइक, एक तमंचा व कारतूस बरामद किया है.
गीडा पुलिस ने मुकदमा संख्या 322/2024 धारा 322/2024 धारा 115(2),70(1),126(2) व दूसरा मुकदमा 323/024 घारा 190,191(2),191(3),109 भा.न्या.सं. व 3/25/27 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है.