Gorakhpur Vande Bharat Express : पूर्वोत्तर रेलवे के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में, गोरखपुर से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (22549/22550) ने अपनी सेवा का एक साल सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है. यह सेमी-हाईस्पीड ट्रेन, जो पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक से निर्मित है, न केवल आधुनिक यात्रा सुविधाओं से लैस है, बल्कि पर्यावरण के प्रति भी संवेदनशील है.
एक रूट पर हो गए गोरखपुर, अयोध्या, लखनऊ और प्रयागराज
7 जुलाई 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई यह ट्रेन, शुरुआत में गोरखपुर और लखनऊ के बीच अयोध्या के रास्ते चलती थी. इसकी बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए, मार्च 2024 में इसका विस्तार प्रयागराज तक कर दिया गया, जिससे यह ट्रेन अब गोरखपुर, अयोध्या, लखनऊ और प्रयागराज जैसे महत्वपूर्ण शहरों को जोड़ती है.
इन यात्री सुविधाओं की वजह से लोग कर रहे पसंद
वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रियों के लिए कई आधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध हैं, जैसे कि साइड रिक्लाइनर सीट, ऑनबोर्ड वाई-फाई, जीपीएस आधारित सूचना प्रणाली, टच-फ्री सुविधाओं से लैस बायो-वैक्यूम शौचालय, डिफ्यूज्ड एलईडी लाइटिंग, हर सीट के नीचे चार्जिंग पॉइंट, और एग्जीक्यूटिव क्लास में घूमने वाली सीटें.
लोकप्रियता इतनी बढ़ी कि आक्यूपेंसी 100%
वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत के वक्त इसके टिकट के दाम को लेकर ये कयास लगाए जा रहे थे कि ट्रेन ज्यादा दिनों तक नहीं चल सकेगी, क्योंकि गोरखपुर के लोग महंगे ट्रेन टिकट शायद पसंद न करें. लेकिन एक साल बाद इस ट्रेन की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसकी आक्यूपेंसी 100% है. यह ट्रेन न केवल यात्रियों को आरामदायक और तेज यात्रा का अनुभव प्रदान कर रही है, बल्कि इससे जुड़े शहरों के सांस्कृतिक, सामाजिक, औद्योगिक और आर्थिक विकास को भी गति मिल रही है.
पर्यावरण के प्रति भी कहीं ज्यादा जिम्मेदार है वंदेभारत
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने मीडिया को दी जानकारी में इस ट्रेन के पर्यावरण के प्रति संवेदनशील होने का उल्लेख किया. उन्होंने बताया कि इस ट्रेन में लगे एसी 15% अधिक ऊर्जा की बचत करते हैं और ट्रैक्शन मोटर धूल रहित स्वच्छ एयर कूलिंग के साथ आती है. इसके अलावा, इसमें एयर प्यूरीफिकेशन के लिए रूट माउंटेड पैकेज यूनिट फोटो कैटेलिटिक अल्ट्रावॉयलेट एयर प्यूरीफिकेशन सिस्टम लगाया गया है. ट्रेन की डिजाइन उन्नत रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम के साथ की गई है, जिससे लगभग 30% तक बिजली की बचत होती है.