ए​डमिशन अलर्ट

जेईई मेन पेपर 2: जल्दी से जान लें कब आ सकता है रिजल्ट

NTA JEE Main Paper 2 Result 2024

Last Updated on February 17, 2024 10:30 PM by गो गोरखपुर ब्यूरो

NTA JEE Main Paper 2 Result 2024


NTA JEE Main Paper 2 Result 2024:
जेईई मेन पेपर 1 का परिणाम एनटीए द्वारा जारी किया जा चुका है, और अब जनवरी सत्र पेपर 2 में शामिल हुए उम्मीदवार पेपर 2 के परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। एनटीए ने अभी तक जेईई मेन पेपर 2 रिजल्ट की तारीख घोषित नहीं की है, लेकिन पेपर 1 रिजल्ट के लिए जारी नोटिस में एनटीए ने कहा था कि पेपर 2 का परिणाम भी जल्द ही जारी किया जाएगा।

जेईई मेन बीआर्क (पेपर 2ए) और बीप्लानिंग (पेपर 2बी) रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार इसे एनटीए जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाकर चेक कर पाएंगे।

एनटीए ने पहले जेईई मेन पेपर 2 रिजल्ट तिथि को लेकर कहा था कि, “जेईई (मुख्य) – 2024 सत्र 1 के लिए पेपर 2ए (बी.आर्क.) और 2बी (बी.प्लानिंग) के लिए एनटीए स्कोर अगले कुछ दिनों में जारी किए जाएंगे।”

जेईई मेन पेपर 2 की परीक्षा 24 जनवरी को दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक एक ही पाली में आयोजित की गई थी। जेईई मेन 2024 पेपर 2 परीक्षा के लिए कुल 74,002 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 55,493 या 75 प्रतिशत उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए।

यह अनुमान लगाया जा रहा है कि एनटीए जेईई मेन पेपर 2 रिजल्ट फरवरी के अंत या मार्च की शुरुआत में जारी कर सकता है।

यहां कुछ महत्वपूर्ण बातें हैं जो आपको जेईई मेन पेपर 2 रिजल्ट के बारे में जाननी चाहिए:

  • रिजल्ट एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जारी किया जाएगा।
  • उम्मीदवार अपने रोल नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके रिजल्ट चेक कर पाएंगे।
  • रिजल्ट में उम्मीदवारों के एनटीए स्कोर, ऑल इंडिया रैंक और श्रेणी रैंक शामिल होंगे।
  • उम्मीदवार रिजल्ट का प्रिंटआउट डाउनलोड कर सकते हैं और भविष्य के लिए रख सकते हैं।
  • जेईई मेन पेपर 2 रिजल्ट जारी होने के बाद, उम्मीदवार जो क्वालीफाई करते हैं वे जेईई एडवांस परीक्षा के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। जेईई एडवांस IIT में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।

हम आपको सलाह देते हैं कि आप एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से अपडेट के लिए जांच करते रहें। यहां कुछ अन्य संसाधन दिए गए हैं जो आपके लिए उपयोगी हो सकते हैं:

  • एनटीए जेईई मेन आधिकारिक वेबसाइट: https://jeemain.nta.nic.in/
  • जेईई मेन पेपर 2 रिजल्ट 2024: https://jeemain.nta.nic.in/
  • जेईई मेन पेपर 2 रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें: https://engineering.careers360.com/articles/jee-main-result
  • जेईई मेन पेपर 2 रिजल्ट 2024 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां: https://engineering.careers360.com/articles/jee-main-important-dates
गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

पिछले दिनों की पोस्ट...

राइट टू एजुकेशन के तहत कराना है बच्चे को दाखिला तो आवेदन के लिए हो जाएं तैयार
एडिटर्स पिक ए​डमिशन अलर्ट

शिक्षा का अधिकार: बच्चे का दाखिला कराना है तो यहां जानें पूरी प्रक्रिया, टाइमलाइन

Gorakhpur: वंचित और कमजोर वर्ग के बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए, शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009
गो गोरखपुर न्यूज़
ए​डमिशन अलर्ट

अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश शुरू, आवेदन की अंतिम तारीख 25 जनवरी

Gorakhpur: पंजीकृत निर्माण श्रमिकों और कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों के लिए अटल आवासीय विद्यालय, सहजनवां, गोरखपुर में शैक्षणिक
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…