गोरखपुर: समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक पार्टी के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम की अध्यक्षता में हुई. संचालन जिला महासचिव रामनाथ यादव ने किया. इस दौरान नव मनोनीत पदाधिकारियों का स्वागत किया गया.
नव मनोनीत पदाधिकारियों के स्वागत के बाद जिलाध्यक्ष ब्रजेश गौतम ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों में बूथों की मजबूत करने के लिए सभी साथी जुट जाएं. सभी प्रभारीगण एवं सह प्रभारीगण बूथों का सत्यापन कर लें. जहां भी कोई कमी हो उसमें सुधार करा लें. विधानसभा अध्यक्षगण प्रत्येक बूथ की वस्तुस्थिति के आंकड़े उपलब्ध कराएं.
ब्रजेश गौतम ने कहा कि भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था ध्वस्त है. कानून व्यवस्था पर जीरो टालरेंस का दावा जीरो साबित हो गया है. महिलाओं और गरीबों को न्याय नहीं मिल रहा है. भाजपा सत्ता का दुरुपयोग कर रही है तथा किसी को न्याय मिल नहीं सकता है. सरकार की गलत नीतियों से आम जनता महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त है. जनता से किए गए वादों को भाजपा सरकार ने पूरा नहीं किया.
जिलाध्यक्ष ब्रजेश गौतम ने कहा कि किसानों को फसलों का सही मूल्य नहीं मिल रहा है और ऐसे में 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी. अंत में बलिया के जिलाध्यक्ष स्व. राजमंगल यादव के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया गया.