DD free dish: अगर आप सेट टॉप बॉक्स और इंटरनेट टीवी के महंगे सब्सक्रिप्शन से परेशान हो गए हैं तो इससे छुटकारा मिल सकता है. आजकल इंटरनेट पर निर्भर हो चुके टीवी मनोरंजन जगत में अमेजन फायर टीवी और ढेर सारे एंड्रॉयड डिवाइसेज ने जगह बना ली है. सेट टॉप बाक्स के सब्सक्रिप्शन इतने महंगे हो गए हैं कि अगर आप सभी जेनर के चैनलों का आनंद लेना चाहें तो यह महंगा सौदा होता है. यह भी बड़ी वजह है कि टीवी की स्क्रीन धीरे-धीरे मोबाइल में समाहित हो गई है. ऐसे में घर में पड़ा पुराना टीवी या तो बंद पड़ा रहता है या आप हर महीने उसका कामचलाऊ सब्सिक्रप्शन लेते रहते हैं. ऐसे में क्या करें कि आपको हर महीने कोई टॉपअप न करना हो और आपकी पुरानी टीवी बिना रुके सदाबहार चलती रहे?
फायदे का सौदा हो सकता है डीडी फ्री डिश (dd free dish)
प्रसार भारती ने नवंबर 2003 में डीडी फ्री डिश की शुरुआत की थी. डीडी फ्री डिश के लिए उपभोक्ता को सिर्फ एक बार डेढ़ से दो हजार रुपये लगाने पड़ते हैं. इसके बाद कभी भी कोई चार्ज नहीं देना होता. उपभोक्ता डीडी के चैनलों के अलावा ढेर सारे निजी चैनलों पर लगातार मनोरंजन और खबरिया चैनल देख सकते हैं. वर्तमान में टीवी उपभोक्ताओं को साल में औसतन छह हजार रुपये खर्च करने होते हैं. दूसरी बात यह कि इस पैसे की पूरी वसूली नहीं हो पाती. ऐसे में एक स्मार्ट उपभोक्ता बनकर डीडी फ्री डिश की सुविधा लेना फायदे का सौदा हो सकता है.
सबसे आधुनिक सेट टॉप बॉक्स mpg4 की कीमत 2000 रुपये
प्रसार भारती की ओर से गोरखपुर में डीडी फ्री डिश की बिक्री के लिए दो विक्रेताओं को अधिकृत किया गया है. इनमें पार्को इलेक्ट्रॉनिक्स और इन्फॉर्मेटिक टेलीकॉम एंड कंप्यूटर सर्विसेज हैं. इन दोनों शॉप्स से संपर्क का विवरण प्रसार भारती की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. पार्को इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रतिनिधि ने बातचीत में बताया कि डीडी फ्री डिश का सबसे आधुनिक सेट टॉप बॉक्स एमपीजी4 की कीमत (dd free dish price) 2000 रुपये है. इसमें इंस्टालेशन भी शामिल है. एमपीजी2 सेट टॉप बॉक्स की कीमत 1700 रुपये के करीब है. यह सेट टॉप बॉक्स थोड़ा पुराना है लेकिन इस पर चैनल की संख्या ठीक-ठाक है. सेट टॉप बॉक्स को एक बार इंस्टाल कराने के बाद किसी तरह का कोई खर्च नहीं करना होता. हां, अगर आंधी-बारिश या पशु-पक्षी की वजह से कोई बाधा आती है, तो उसे किसी स्थानीय टेक्नीशियन से ठीक कराया जा सकता है. ऐसे में शुल्क टेक्नीशियन पर निर्भर करता है.
अमेजन और फ्लिपकार्ट पर भी उपलब्ध है डीडी फ्री डिश सेट टॉप बॉक्स
अगर आपके पास किसी स्टोर पर जाने का वक्त नहीं है तो डीडी फ्री डिश सेट टॉप बॉक्स की खरीद अमेजन और फ्लिपकार्ट पर आनलाइन भी की जा सकती है. गौरतलब है कि प्रसार भारती ने कुल 9 मैन्युफैक्चरर को डीडी फ्री डिश सेट टॉप बॉक्स बनाने और बेचने के लिए आथाराइज किया है. ऐसे में डीडी फ्री डिश सेट टॉप बॉक्स अमेजन और फ्लिपकार्ट पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध है. बहुत संभव है कि यहां इसकी कीमतें खुले बाजार से कम हों. लेकिन इसमें इंस्टालेशन का चार्ज आपको अलग से देना होता है. फिलहाल उपभोक्ता दोनों ही तरीकों से इसकी खरीद कर सकते हैं.
डीडी फ्री डिश में मिलते हैं 164 से ज्यादा चैनल
डीडी फ्री डिश सेट टॉप बॉक्स लगवाने के बाद उपभोक्ता को हर महीने बिना किसी खर्च के 164 से ज्यादा चैनल (dd free dish channel list) की सुविधा मिलती है. इनमें 73 निजी चैनल और 91 डीडी चैनल शामिल हैं. इन चैनलों में 15 चैनल मूवी के, 7 म्यूजिक चैनल मिलते हैं, जबकि न्यूज़ के लिए 24 चैनल मिलते हैं. खेल प्रेमियों को ज़रूर यहां निराशा मिल सकती है क्योंकि खेल का सिर्फ 1 चैनल ही मिलता है. हालांकि निजी सेट टॉप बॉक्स की सेवाओं में खेल चैनल के लिए अलग से सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है. इस लिहाज से डीडी फ्री डिश सेट टॉप बॉक्स ठीक है. भोजपुरी प्रेमियों के लिए डीडी फ्री डिश सेट टॉप बॉक्स सबसे मजेदार हो सकता है क्योंकि इस पर भोजपुरी के 8 निजी चैनल बिना किसी शुल्क के उपलब्ध हैं.
पढ़ाई-लिखाई के 51 चैनल की सुविधा मुफ्त
डीडी फ्री डिश सेट टॉप बॉक्स की सबसे अच्छी विशेषता इस पर एजुकेशनल चैनल की भरमार होना है. यहां छात्र-छात्राओं को 51 एजुकेशनल चैनल मिलते हैं. ऐसे में मनोरंजन के साथ पढ़ाई की सामग्री उपलब्ध होने से डीडी फ्री डिश सेट टॉप बॉक्स और भी फायदेमंद हो जाता है. इन चैनलों में अलग अलग स्तर के विद्यार्थियों के लिए दृश्य-श्रव्य वाली सामग्री है. कुल मिलाकर अगर आप प्रसार भारती की इस पेशकश में एक बार पैसे लगाना चाहें तो यह हमेशा के लिए एक फायदे का सौदा हो सकता है. आपको अलग से कुछ भी खर्च करने की ज़रूरत नहीं होती है.
डीडी फ्री डिश सेट टॉप बॉक्स से जुड़ी ज़रूरी जानकारी के लिए-
- प्रसार भारती की आधिकारिक वेबसाइट
- DD Free Dish helpline/customer care numbers : 1800114554 (Toll Free) and 011-25806200
- Official WhatsApp number : +91 11 2580 6200