लोकल न्यूज

गोरखपुर समाचार: आज की प्रमुख सुर्खियां: एक नजर में जानें गोरखपुर शहर की हर खबर

गोरखपुर समाचार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को बिछिया में नवनिर्मित कल्याण मंडपम का करेंगे लोकार्पण

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को वार्ड 22 तुलसीराम पश्चिमी, बिछिया में नवनिर्मित कल्याण मंडपम का लोकार्पण करेंगे। इसी क्रम में वे महादेव झारखंडी और सेमरा में कुल 2.50 करोड़ रुपये की लागत वाले दो नए कन्वेंशन सेंटरों का शिलान्यास भी कर सकते हैं। यह कल्याण मंडपम 1120 वर्गमीटर में विस्तृत है, जिसमें 225 लोगों की क्षमता वाला वातानुकूलित हॉल और आधुनिक सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं। यह परियोजना मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए सामाजिक आयोजनों का एक सस्ता विकल्प बनेगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 26 जनवरी को निर्माणाधीन ताल रिंग रोड का कर सकते हैं स्थलीय निरीक्षण

गोरखपुर: जीडीए द्वारा मोहद्दीपुर से सहारा एस्टेट तक निर्माणाधीन 4.8 किलोमीटर लंबी ताल रिंग रोड के कार्य में अभूतपूर्व तेजी आई है। 26 जनवरी को मुख्यमंत्री के प्रस्तावित निरीक्षण के मद्देनजर मशीनों और मानव श्रम की संख्या दोगुनी कर दी गई है। 12 मीटर चौड़ी यह सड़क मई 2026 तक पूरी करने का लक्ष्य है, जो स्टील रेलिंग और उन्नत ड्रेनेज सिस्टम से सुसज्जित होगी। यह रिंग रोड पर्यटन और लॉजिस्टिक क्षमता को गति देगी।

उत्तर प्रदेश अब बीमारू राज्य की छवि से मुक्त होकर औद्योगिक निवेश का वैश्विक केंद्र बना

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर आयोजित ‘विकसित उत्तर प्रदेश’ समारोह में गौसेवा आयोग के उपाध्यक्ष जसवंत सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश ने अपनी ‘बीमारू’ छवि को त्यागकर ‘औद्योगिक हब’ का स्वरूप धारण कर लिया है। आज वैश्विक घराने यूपी को निवेश की पहली पसंद मान रहे हैं। कार्यक्रम में बीआरडी मेडिकल कॉलेज और एम्स सहित विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को सम्मानित कर प्रशासनिक दक्षता की सराहना की गई।

स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत गोलघर की पांच प्रमुख सड़कों का निर्माण कार्य कचहरी चौक से शुरू

गोरखपुर: 53.68 करोड़ रुपये की लागत से गोलघर की पांच प्रमुख सड़कों को स्मार्ट बनाने का काम कचहरी चौक से प्रारंभ हो गया है। इसमें कचहरी चौराहा से काली मंदिर, शास्त्री चौक से आंबेडकर चौक और टाउनहॉल तक के मार्ग शामिल हैं। नवंबर 2026 तक पूर्ण होने वाली इस परियोजना में एचडीपीई पाइप के माध्यम से केबल डक्ट बनाए जा रहे हैं, जिससे भविष्य में सड़कों की बार-बार होने वाली खोदाई रुकेगी और जनता को सुगम यातायात मिलेगा।

नगर निगम ने अवैध विज्ञापनों के खिलाफ चलाया विशेष अभियान और वसूला 3.20 लाख रुपये जुर्माना

गोरखपुर: विज्ञापन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नगर निगम ने नौसड़ और बरगदवा रोड पर सघन अभियान चलाया। बिना अनुमति लगाए गए होर्डिंग और पोस्टरों को हटाते हुए 3.20 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया। अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार के अनुसार, यह अभियान शहर की ‘विजुअल क्लीनलीनेस’ सुनिश्चित करने के लिए निरंतर जारी रहेगा ताकि शहर की सुंदरता बनी रहे।

गोला में नवनिर्मित सीएनजी स्टेशन पर उद्घाटन के दूसरे ही दिन तकनीकी खराबी से गैस रिसाव

गोला: गोला-बड़हलगंज मार्ग पर स्थित टोरेंट सीएनजी स्टेशन के उद्घाटन के अगले ही दिन शनिवार शाम गैस रिफिलिंग के दौरान तकनीकी खराबी से गैस रिसाव हुआ। हालांकि, प्रशासन और तकनीकी टीम की त्वरित कार्रवाई से मुख्य सप्लाई बंद कर दी गई, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। घटना के बाद सुरक्षा मानकों की जांच की जा रही है।

ओडीओसी योजना के तहत गोरखपुर के विशेष व्यंजनों को मिलेगी वैश्विक पहचान और जीआई टैग

गोरखपुर: ‘एक जनपद, एक व्यंजन’ (ODOC) योजना के तहत गोरखपुर मंडल के क्लस्टर में लिट्टी-चोखा को मुख्य व्यंजन घोषित किया गया है। स्थानीय जायकों में गोरखपुर के ‘लहसुन वाले छोले समोसे’, ‘बुढ़ऊ चाचा की बर्फी’ और महराजगंज की ‘राम कचौरी’ को वैश्विक ब्रांडिंग और जीआई टैग दिलाने की रणनीति तैयार की गई है ताकि स्थानीय व्यापारियों को अंतरराष्ट्रीय मंच मिल सके।

खत्री सभा ने जटाशंकर गुरुद्वारे में समाज सेवा के संकल्प के साथ मनाई अपनी 125वीं वर्षगांठ

गोरखपुर: कुलपति प्रो. पूनम टंडन और मेयर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव की उपस्थिति में खत्री सभा ने अपनी सवा सौ साल की सेवा यात्रा का उत्सव मनाया। इस दौरान समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले अर्जुन कोहली, डॉ. संजीव गुलाटी और दिलजीत कौर सहित अन्य विभूतियों को सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने समाज के प्रति सभा के समर्पण की सराहना की।

जननायक कर्पूरी ठाकुर की 102वीं जयंती पर शोभायात्रा के माध्यम से किया गया सामाजिक समरसता का आह्वान

गोरखपुर: आल इंडिया महापद्मनंद कम्युनिटी एजुकेटेड एसोसिएशन द्वारा आयोजित संगोष्ठी में वक्ताओं ने जननायक कर्पूरी ठाकुर को समाजवाद का पर्याय बताया। प्रेस क्लब से अंबेडकर चौक तक निकली शोभायात्रा ने वंचित वर्गों के अधिकारों के प्रति चेतना जागृत की और उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।

एनआईआरएफ की पांच श्रेणियों में अपनी रैंकिंग सुधारने के लिए 6 फरवरी तक आवेदन करेगा एमएमएमयूटी

गोरखपुर: मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MMMUT) इस वर्ष ओवरऑल, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, इनोवेशन और सस्टेनेबिलिटी श्रेणियों में अपनी रैंकिंग के लिए 6 फरवरी तक आवेदन करेगा। पिछले वर्ष ओवरऑल टॉप-100 (99वां स्थान) प्राप्त करने के बाद, इस बार विश्वविद्यालय द्वारा शोध मानकों और अकादमिक गुणवत्ता में व्यापक सुधार किए गए हैं।

राष्ट्रीय एकीकरण शिविर के लिए डीडीयू और सेंट एंड्रयूज सहित अन्य कॉलेजों के 10 विद्यार्थियों का चयन

गोरखपुर: भागलपुर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय एकीकरण शिविर के लिए एनएसएस के 10 छात्रों का चयन हुआ है। इनमें डीडीयू के राज सिंह व मृणालिनी पांडेय के साथ-साथ सेंट एंड्रयूज कॉलेज के ओम भट्ट व खुशी प्रजापति, दिग्विजयनाथ पीजी कॉलेज के प्रफुल्ल त्रिपाठी और सीआरडी महिला पीजी कॉलेज की काजल पांडेय शामिल हैं। ये छात्र राष्ट्रीय स्तर पर गोरखपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे।

यूपी बोर्ड परीक्षाओं में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए प्रैक्टिकल अंकों का रियल-टाइम अपलोड होना अनिवार्य

गोरखपुर: यूपी बोर्ड ने इंटरमीडिएट परीक्षाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए कड़ा कदम उठाया है। अब परीक्षकों को प्रैक्टिकल के दिन ही शाम तक अंक पोर्टल पर अपलोड करने होंगे। विद्यालय के जियो-लोकेशन वेरिफिकेशन के बिना पोर्टल लॉगिन नहीं होगा, जिससे किसी भी प्रकार के हेरफेर की संभावना खत्म हो जाएगी।

डीडीयू स्थापना दिवस पर ‘तरंग’ उत्सव में लोकनृत्य और मूक अभिनय ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध

गोरखपुर: डीडीयू के स्थापना दिवस समारोह ‘तरंग’ में ‘बहे पुरवा बयार’ लोकनृत्य और जल संरक्षण पर आधारित मूक अभिनय ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। छात्रों ने अपनी सांस्कृतिक प्रतिभा के माध्यम से सामाजिक संदेश देने का प्रयास किया।

एमपी पॉलिटेक्निक दीक्षांत समारोह में मेधावियों को मिली ट्रॉफी और गोल्ड मेडल

गोरखपुर: एमपी पॉलिटेक्निक के दीक्षांत समारोह में गौरव वर्मा को शैक्षणिक सत्र में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने के लिए ट्रॉफी दी गई। वहीं विजेंद्र कुमार सहित अन्य उत्कृष्ट छात्रों को गोल्ड मेडल प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

डीडीयू के महिला अध्ययन केंद्र ने पॉक्सो पीड़ित बालिकाओं के लिए हस्तशिल्प प्रशिक्षण शुरू किया

गोरखपुर: डीडीयू के महिला अध्ययन केंद्र ने पॉक्सो एक्ट के तहत चिह्नित बालिकाओं के स्वावलंबन के लिए लिप्पन आर्ट और टेराकोटा पेंटिंग का विशेष प्रशिक्षण शिविर शुरू किया है। इसका उद्देश्य इन बालिकाओं को हुनरमंद बनाकर समाज की मुख्यधारा से जोड़ना है।

एमएमएमयूटी की जांच तक राज्य कर विभाग में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत काम होगा शुरू

गोरखपुर: आग की घटना के बाद राज्य कर विभाग ने करदाताओं की सुविधा के लिए इंटरनेट सेवा बहाल कर दी है। एमएमएमयूटी की टीम वर्तमान में भवन की संरचनात्मक मजबूती की जांच कर रही है, तब तक पहली मंजिल पर वैकल्पिक व्यवस्था के तहत विभागीय कामकाज संचालित किया जाएगा।

एमजी प्रबंधन भ्रष्टाचार रोकने के लिए खुद संभालेगा पार्किंग व्यवस्था और पुराना टेंडर किया निरस्त

गोरखपुर: टेंडर की शर्तों में पक्षपात के आरोपों के बाद एम्स प्रबंधन ने पार्किंग स्टैंड का टेंडर रद्द कर दिया है। ईडी डॉ. विभा दत्ता के अनुसार, अब प्रशासनिक शुचिता बनाए रखने के लिए एम्स के सुरक्षा गार्डों के माध्यम से ही पार्किंग शुल्क की वसूली की जाएगी ताकि मरीजों के तीमारदारों से अवैध वसूली न हो सके।

सिकंदराबाद मंडल में निर्माण कार्य के कारण गोरखपुर से चलने वाली छह ट्रेनें निरस्त

गोरखपुर: रेलवे प्रशासन के अनुसार सिकंदराबाद मंडल में चल रहे निर्माण कार्य के चलते गोरखपुर-कोच्चुवेली और बरौनी-एर्णाकुलम सहित कुल 6 ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं, जबकि 6 अन्य ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे यात्रा से पहले समय सारणी की जांच कर लें।

चंपा देवी पार्क में 27 जनवरी से आयोजित होगी प्रसिद्ध कथा वाचक राजन महाराज की राम कथा

गोरखपुर: शहर के चंपा देवी पार्क में 27 जनवरी से प्रसिद्ध कथा वाचक राजन महाराज की राम कथा का भव्य आयोजन होने जा रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत 26 जनवरी को प्रताप सभागार से निकलने वाली भव्य कलश यात्रा के साथ होगी, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है।

रेल म्यूजियम में आयोजित बाल मेले में बच्चों ने दिखाई अपनी सांस्कृतिक प्रतिभा

गोरखपुर: रेल म्यूजियम में आयोजित मेले में हजारों बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे डीएम दीपक मीणा ने कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए अत्यंत अनिवार्य हैं।

इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म और स्पा सेंटर में बेचने का खुलासा

गोरखपुर: 13 वर्षीय किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। इंस्टाग्राम पर प्रेम जाल में फंसाने के बाद किशोरी को नौसड़ के होटल में बंधक बनाया गया और फिर बड़हलगंज के ‘ग्रीन डायमंड स्पा सेंटर’ में बेच दिया गया। पुलिस ने होटल मालिक और मैनेजर समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी गिरोह का पर्दाफाश और 1400 विदेशियों से करोड़ों की लूट का मामला उजागर

गोरखपुर: कोलकाता से संचालित फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश करते हुए गोरखपुर पुलिस ने मास्टरमाइंड अभिषेक पांडेय समेत छह लोगों को जेल भेजा है। पुलिस ने कॉल सेंटर में काम करने वाले 10 कॉलरों के बयान दर्ज कर उन्हें सरकारी ‘गवाह’ बनाया है। यह गिरोह अमेरिकी नागरिकों को निवेश के नाम पर ठगता था।

लोको पायलट के बंद घरों में चोरी करने वाला शातिर अपराधी अमीर हमजा पुलिस की गिरफ्त में

गोरखपुर: लोको पायलट रवि प्रकाश और बेबी सिंह के बंद घरों को निशाना बनाने वाला शातिर चोर अमीर हमजा पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। पकड़े गए आरोपी पर पहले से ही 20 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस उसके अन्य साथियों की तलाश में जुटी है।

फर्जी दुष्कर्म केस बनाकर लाखों की वसूली करने वाले गिरोह की महिला सदस्य गीता गिरफ्तार

गोरखपुर: पीपीगंज पुलिस ने हनीट्रैप और फर्जी दुष्कर्म केस बनाकर लोगों से 40 लाख रुपये तक की वसूली करने वाले गिरोह की सक्रिय सदस्य गीता को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह भोले-भाले लोगों को फंसाकर उनसे मोटी रकम ऐंठता था।

नौकरी का झांसा देकर महिला का यौन शोषण करने वाला 25 हजार का इनामी कर्मचारी गिरफ्तार

गोरखपुर: आईटीआई कर्मचारी सुबोध जाटव, जो नौकरी दिलाने के नाम पर एक महिला का यौन शोषण कर रहा था, को रामगढ़ताल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था और वह काफी समय से फरार चल रहा था।

गोरखपुर में हल्की बूंदाबांदी के बाद 27 और 28 जनवरी को मध्यम बारिश की संभावना

गोरखपुर: मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को शहर का अधिकतम तापमान 23.4°C दर्ज किया गया। हल्की बूंदाबांदी के बाद अब 27 और 28 जनवरी को पूर्वी उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे ठंड एक बार फिर बढ़ सकती है।

सड़क हादसों में एक व्यक्ति की मौत और ऑटो चालक सहित अन्य लोग हुए घायल

गोरखपुर: एम्स थाना क्षेत्र के नंदानगर में खड़े ट्रक से ऑटो टकराने से चालक ललन प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं फॉरेस्ट क्लब के पास हुए एक अन्य हादसे में घायल जयप्रकाश यादव (55) ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

जंगल कौड़िया में ऑटो चालक की लापरवाही से पलटी गाड़ी और यात्री बाल-बाल बचे

गोरखपुर: जंगल कौड़िया क्षेत्र में एक अजीबोगरीब दुर्घटना सामने आई जहाँ ऑटो चालक ने आंख में जलन होने पर स्टेयरिंग एक सवारी को थमा दी। इसके बाद गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। गनीमत रही कि हादसे में सभी यात्री सुरक्षित बच गए।

हमारे वॉट्सऐप चैनल को फॉलो करें

फॉलो करें
Priya Srivastava

Priya Srivastava

About Author

Priya Srivastava दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस में परास्नातक हैं. गोगोरखपुर.कॉम के लिए इवेंट, एजुकेशन, कल्चर, रिलीजन जैसे टॉपिक कवर करती हैं. 'लिव ऐंड लेट अदर्स लिव' की फिलॉसफी में गहरा यकीन.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक