सिटी सेंटर

गोरखपुर न्यूज़: बांसगांव में यूपी बार कौंसिल चुनाव के पहले दिन पड़े 133 वोट, एसीजेएम की देखरेख में हुई प्रक्रिया

गोरखपुर समाचार | गोरखपुर सिटी न्यूज़

गोरखपुर: बांसगांव दीवानी कचहरी में मंगलवार को उत्तर प्रदेश बार कौंसिल के सदस्य पद के लिए मतदान प्रक्रिया शुरू हुई। लोकतंत्र के इस पर्व में अधिवक्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और दिन भर चुनावी सरगर्मी तेज रही। सिविल बार एसोसिएशन बांसगांव में पंजीकृत कुल 222 अधिवक्ताओं में से पहले दिन 133 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं के बीच गजब का उत्साह देखने को मिला और समर्थक अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए अंतिम समय तक लॉबिंग करते नजर आए।

दीवानी कचहरी परिसर में पोस्टरों और पम्पलेटों से पटी दीवारें

सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चले मतदान के दौरान पूरा कचहरी परिसर चुनावी रंग में रंगा नजर आया। हर तरफ प्रत्याशियों के प्रचार सामग्री, पोस्टर और पम्पलेट बिखरे हुए थे, जिससे महौल काफी तनावपूर्ण लेकिन उत्साहजनक बना रहा। प्रत्याशियों के समर्थक अधिवक्ता टोली बनाकर एक-दूसरे से अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगते और समीकरण बैठाते दिखे। बार के अध्यक्ष यशवंत सिंह श्रीनेत ने पीठासीन अधिकारी एसीजेएम पुरूषोत्तम अवस्थी के हवाले से बताया कि मतदान प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रही।

चुनावी शोर में सभी न्यायालयों में ठप रहा न्यायिक कामकाज

बार कौंसिल के इस महत्वपूर्ण चुनाव का सीधा असर अदालती कामकाज पर पड़ा। मतदान प्रक्रिया और वकीलों की व्यस्तता के चलते बांसगांव स्थित सभी न्यायालयों में न्यायिक कार्य पूरी तरह से स्थगित रहा। दूर-दराज के गांवों से अपनी तारीखों और मुकदमों की पैरवी के लिए कचहरी आए वादकारियों को निराश होकर खाली हाथ लौटना पड़ा। चुनावी गहमागहमी के बीच अदालती कार्यवाही न हो पाने से वादियों को अब अगली तारीख का इंतजार करना पड़ेगा, जिससे उनमें थोड़ी मायूसी देखी गई।

बुधवार को भी जारी रहेगी वोटिंग, बाकी वकील डालेंगे वोट

चुनाव प्रक्रिया अभी समाप्त नहीं हुई है। मंगलवार को वोटिंग के बाद, जो अधिवक्ता आज किसी कारणवश मतदान नहीं कर सके, उनके लिए कल यानी बुधवार को भी मतदान का अवसर खुला रहेगा। एसीजेएम पुरूषोत्तम अवस्थी की देखरेख में चल रही इस प्रक्रिया में कल शेष बचे अधिवक्ताओं द्वारा वोट डाले जाने की उम्मीद है। कल मतदान संपन्न होने के बाद ही कुल मत प्रतिशत की सही तस्वीर सामने आएगी, जिसको लेकर वकीलों के बीच चर्चाओं का बाजार गर्म है।

हमारे वॉट्सऐप चैनल को फॉलो करें

फॉलो करें
Siddhartha

Siddhartha

About Author

Siddhartha Srivastava का दैनिक जागरण, अमर उजाला, हिंदुस्तान, राष्ट्रीय सहारा जैसे समाचार पत्रों में लोकल से लेकर नेशनल डेस्क तक 18 वर्ष का कार्य अनुभव. गत पांच वर्षों से डिज़िटल पत्रकारिता | संपर्क: 9871159904

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक