गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के वरिष्ठ पत्रकार और समाजसेवी दिवंगत विवेक अस्थाना के शोकाकुल परिवार को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है। गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब कार्यकारिणी के विशेष प्रयासों के बाद मुख्यमंत्री ने इस राहत राशि को मंजूरी दी। सोमवार को एक कवरेज के दौरान हृदय गति रुकने से विवेक अस्थाना का निधन हो गया था, जिसके बाद से ही पत्रकार जगत में शोक की लहर थी।
रमाडा होटल में कवरेज के दौरान आया था हार्ट अटैक
विवेक अस्थाना का निधन उस समय हुआ जब वह शहर के रमाडा होटल में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को कवर करने पहुंचे थे। काम के दौरान ही उन्हें अचानक भीषण दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें तुरंत नजदीकी आनंद लोक हॉस्पिटल ले जाया गया। हालांकि, डॉक्टरों के तमाम प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका और उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इस आकस्मिक घटना ने पूरे शहर और मीडिया जगत को झकझोर कर रख दिया था।
प्रेस क्लब कार्यकारिणी ने जताया मुख्यमंत्री का आभार
आर्थिक सहायता मिलने पर गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब की कार्यकारिणी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की है। कार्यकारिणी के सदस्यों का कहना है कि मुख्यमंत्री ने एक बार फिर संवेदनशीलता दिखाते हुए संकट की इस घड़ी में पत्रकार परिवार का साथ दिया है। साथी पत्रकारों और मित्रों का कहना है कि यह सहायता परिवार के भविष्य के लिए एक बड़ा संबल बनेगी। प्रेस क्लब ने इसे संगठन की एकजुटता और सरकार के सहयोग का परिणाम बताया है।