गोरखपुर: जिले के पीपीगंज थाना क्षेत्र के साखी गांव में दहेज लोभियों की शर्मनाक करतूत सामने आई है। यहाँ अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने एक विवाहिता को बेरहमी से पीटा और उसे घर से बाहर निकाल दिया। पीड़िता की मां की शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
दो लाख रुपये की अतिरिक्त मांग पर हुआ विवाद
पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक, इस पारिवारिक कलह की मुख्य वजह ससुराल पक्ष द्वारा की जा रही नकद पैसों की नाजायज मांग थी। आरोपियों ने पीड़िता के मायके वालों से दो लाख रुपये अतिरिक्त दहेज के रूप में लाने का दबाव बनाया था। जब पीड़िता का परिवार आर्थिक तंगी के कारण यह रकम देने में असमर्थ रहा, तो ससुराल वालों ने उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया, जिसके बाद नौबत मारपीट तक आ गई।
पति दीपू निषाद और ससुर समेत पांच नामजद
इस मामले में पीड़िता की मां, नर्वदा देवी ने पीपीगंज थाने में प्रार्थना पत्र देकर अपनी बेटी के लिए न्याय की गुहार लगाई थी। उनकी तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी पति दीपू निषाद, ससुर बाबूलाल, जेठ पप्पू और जेठानी सुशीला समेत परिवार के अन्य सदस्यों को नामजद किया है। नर्वदा देवी का आरोप है कि एक साजिश के तहत उनकी बेटी का उत्पीड़न किया गया है, जिससे वह काफी डरी हुई है।
थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने की जांच की पुष्टि
घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध दहेज निषेध अधिनियम और मारपीट की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी (FIR) पंजीकृत कर ली है। थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दर्ज मुकदमे के आधार पर आरोपों की गहनता से जांच-पड़ताल की जा रही है। जांच में दोषी पाए जाने पर आरोपियों के खिलाफ सख्त विधिक कार्यवाही की जाएगी।