गोरखपुर की आज की बड़ी खबरें: कुशीनगर तक एक्सप्रेसवे का विस्तार, खिचड़ी मेले के लिए रेलवे की स्पेशल ट्रेनें, जीडीए के नए फ्लैट्स और एमएमएमयूटी में छात्र पर हमले की पूरी रिपोर्ट। पढ़ें 05 जनवरी 2026 का ताजा समाचार।
गोरखपुर-पानीपत एक्सप्रेसवे का कुशीनगर तक विस्तार होगा, बाईस जिलों को मिलेगा सीधा लाभ
गोरखपुर: गोरखपुर-पानीपत एक्सप्रेसवे को अब कुशीनगर तक विस्तारित करने की महत्वपूर्ण योजना तैयार की गई है, जिससे इसकी कुल लंबाई सात सौ पचास किलोमीटर हो जाएगी। यह एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश और हरियाणा के बाईस जिलों को आपस में जोड़ेगा और इसे सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे से भी लिंक किया जाएगा। इस परियोजना के पूरा होने से पूर्वांचल का सीधा संपर्क पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा से हो जाएगा, जिससे व्यापार और आवागमन सुगम होगा। इसका निर्माण कार्य वर्ष दो हज़ार छब्बीस में शुरू होने की संभावना है।
जीडीए ने कुश्मी एन्क्लेव में दो सौ छियासी फ्लैट्स का निर्माण शुरू किया, ऑनलाइन पंजीकरण जारी
गोरखपुर: गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने लच्छीपुर क्षेत्र में ‘कुश्मी एन्क्लेव’ नामक अपनी पहली बहुमंजिला आवासीय परियोजना का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। पांच एकड़ में फैली इस परियोजना में मिवान तकनीक का उपयोग कर कुल दो सौ छियासी फ्लैट्स बनाए जाएंगे, जो मजबूती के मानकों पर खरे उतरेंगे। इन फ्लैट्स की कीमत सत्तावन लाख रुपये से लेकर एक करोड़ छह लाख रुपये तक तय की गई है, जिसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।
जिलाधिकारी ने आयुष चिकित्सालय के निर्माण में देरी पर नाराजगी जताई, कार्रवाई की चेतावनी दी
गोरखपुर: जिलाधिकारी दीपक मीणा ने जिले में चल रही विकास परियोजनाओं का औचक निरीक्षण करते हुए हार्बर्ट बंधे के पास बन रहे एकीकृत आयुष चिकित्सालय के निर्माण की धीमी गति पर सख्त नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया और लापरवाही पर कार्रवाई की चेतावनी दी। इसके अलावा, मानसिक मंदित आश्रय गृह में गंदगी मिलने पर वहां के अधीक्षक को फटकार लगाई गई है।
नगर निगम ने मोहद्दीपुर में पचहत्तर किलो प्रतिबंधित पॉलिथीन जब्त की, अभियान जारी रहेगा
गोरखपुर: शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के अभियान के तहत नगर निगम के प्रवर्तन दल ने मोहद्दीपुर क्षेत्र में छापेमारी कर एक ऑटो रिक्शा से पचहत्तर किलोग्राम प्रतिबंधित पॉलिथीन जब्त की है। अपर नगर आयुक्त ने चेतावनी दी है कि शहर में प्रतिबंधित पॉलिथीन के भंडारण, परिवहन और बिक्री पर कड़ी नजर रखी जा रही है और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधिकारियों ने विंध्यावासिनी पार्क में झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया
गोरखपुर: गोरखपुर पुलिस ने कानून व्यवस्था के साथ सामाजिक सरोकारों के प्रति भी अपनी जिम्मेदारी निभाई। एडीजी जोन मुथा अशोक जैन के नेतृत्व में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने विंध्यावासिनी पार्क में झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान चलाया। इस पहल के जरिए पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों को अपने आसपास के परिवेश को स्वच्छ और सुंदर रखने के लिए प्रेरित किया।
घायल भाजपा बूथ अध्यक्ष से मिलने पहुंचा प्रतिनिधिमंडल, पुलिस से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की
गोरखपुर: चिलुआताल थाना क्षेत्र में मारपीट में घायल हुए भाजपा बूथ अध्यक्ष कैलाश शर्मा से मिलने पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल उनके आवास पर पहुंचा। भाजपा नेताओं ने पीड़ित को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया और पुलिस प्रशासन से मांग की कि इस हमले में शामिल आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाए।
एम्स के पूर्व निदेशक पर बेटे का फर्जी ओबीसी प्रमाण पत्र बनवाने का आरोप, प्रवेश रद्द
गोरखपुर: गोरखपुर एम्स के पूर्व निदेशक प्रोफेसर गोपाल कृष्ण पाल पर अपने बेटे को एमडी कोर्स में प्रवेश दिलाने के लिए फर्जी ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) प्रमाण पत्र बनवाने का गंभीर आरोप लगा है। जांच में सामने आया कि उनकी और उनकी पत्नी की वार्षिक आय अस्सी लाख रुपये से अधिक होने के बावजूद नियमों का उल्लंघन कर आरक्षण का लाभ लिया गया। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कार्रवाई करते हुए उन्हें पद से हटा दिया है और उनके बेटे का प्रवेश भी रद्द कर दिया गया है।
खिचड़ी मेले के लिए रेलवे की विशेष तैयारी, नकहा स्टेशन पर रुकेंगी अठारह ट्रेनें
गोरखपुर: मकर संक्रांति पर गोरखनाथ मंदिर में लगने वाले विश्व प्रसिद्ध खिचड़ी मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कमर कस ली है। गोरखपुर और नौतनवां के बीच एक अनारक्षित स्पेशल ट्रेन अठारह फेरे लगाएगी। भीड़ नियंत्रण के लिए नकहा जंगल स्टेशन पर अठारह एक्सप्रेस ट्रेनों का अस्थायी ठहराव दिया गया है और स्टेशन परिसर में यात्रियों के रुकने के लिए होल्डिंग एरिया बनाया जा रहा है। सुरक्षा के लिए ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल किया जाएगा।
घने कोहरे के कारण नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल ट्रेन अट्ठाईस घंटे की देरी से गोरखपुर पहुंची
गोरखपुर: भीषण ठंड और घने कोहरे ने रेल यातायात की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित समय से अट्ठाईस घंटे की देरी से गोरखपुर जंक्शन पहुंची। इसके अलावा कई अन्य प्रमुख ट्रेनें भी पांच से पंद्रह घंटे तक विलंब से चल रही हैं, जिससे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ जमा हो गई है।
ताल नदोर में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश
गोरखपुर: जिलाधिकारी दीपक मीणा ने ताल नदोर में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण कार्य की समीक्षा की। लगभग पचास एकड़ भूमि पर तीन सौ बानवे करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस स्टेडियम के काम में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है। इस स्टेडियम के बनने से न केवल खेल प्रतिभाओं को मंच मिलेगा बल्कि क्षेत्र में रोजगार और आर्थिक गतिविधियों में भी वृद्धि होगी।
खराब मौसम से विमान सेवाएं प्रभावित, अगले दो दिनों तक कोहरे और गलन के आसार
गोरखपुर: खराब मौसम और कम दृश्यता का असर हवाई सेवाओं पर भी पड़ा है। रविवार को गोरखपुर से दिल्ली, कोलकाता और हैदराबाद जाने वाली स्पाइसजेट और इंडिगो की उड़ानें देरी से रवाना हुईं। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक गोरखपुर और बस्ती मंडल में घने कोहरे और शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है। दिन में हल्की धूप के बावजूद रात में गलन बढ़ने की संभावना जताई गई है।
एमएमएमयूटी छात्रावास में सो रहे छात्र पर रूममेट ने ईंट से जानलेवा हमला किया
गोरखपुर: मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) के छात्रावास में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र शिवांश पांडेय पर उनके रूममेट आशीष कुमार ने सोते समय ईंट से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में शिवांश का जबड़ा टूट गया है और सिर में गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने आरोपी छात्र के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
हमला करने के बाद आरोपी छात्र ने गार्ड से मदद मांगी, विश्वविद्यालय ने किया निष्कासित
गोरखपुर: रूममेट पर जानलेवा हमला करने के बाद आरोपी छात्र आशीष कुमार ने खुद ही छात्रावास के गार्ड को घटना की जानकारी दी और कहा कि ‘बचा लो वरना वह मर जाएगा’। घायल छात्र को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। विश्वविद्यालय प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी छात्र को तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया है और पूरे मामले की जांच के लिए अनुशासनात्मक समिति का गठन किया है।
एम्स इलाके में ढाबा मालिक और कर्मचारी पर जानलेवा हमला, चार लोगों पर केस दर्ज
गोरखपुर: एम्स थाना क्षेत्र के माड़ापार स्थित एक ढाबे पर तीस दिसंबर की रात कुछ मनबढ़ों ने जमकर उत्पात मचाया। हमलावरों ने ढाबा मालिक और वहां काम करने वाले कर्मचारी पर रॉड और डंडों से हमला कर उन्हें घायल कर दिया और ढाबे में तोड़फोड़ की। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर चार आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
बड़हलगंज में घर में घुसकर परिवार से मारपीट और जेवर छीनने का आरोप, केस दर्ज
बड़हलगंज (गोरखपुर): बड़हलगंज के कालीचौरा मोहल्ले में दबंगों द्वारा एक घर में घुसकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़ित संजय सोनकर का आरोप है कि अभिषेक, रवि और चंदन ने उनके परिवार के साथ गाली-गलौज और मारपीट की, साथ ही महिलाओं के जेवर भी छीन लिए। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
चौरीचौरा में बारात में नाचने को लेकर हुए विवाद में युवक की उंगली तोड़ी, केस दर्ज
चौरीचौरा (गोरखपुर): चौरीचौरा थाना क्षेत्र के सोनबरसा बाजार में बारात में नाचने को लेकर हुए पुराने विवाद में एक युवक के साथ मारपीट की गई। पीड़ित अमरनाथ कश्यप के साथ रविंद्र यादव नामक युवक ने मारपीट की जिससे उनकी उंगली में फ्रैक्चर हो गया। घटना के डेढ़ माह बाद पुलिस ने अब इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की है।
पीपीगंज में दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को पीटा, पति समेत अन्य पर केस
पीपीगंज (गोरखपुर): पीपीगंज थाना क्षेत्र के साखी गांव में दहेज के लिए एक विवाहिता को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि दो लाख रुपये की अतिरिक्त मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने महिला को बुरी तरह पीटा और घर से निकाल दिया। पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत पर पति और ससुराल के अन्य लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया है।
युवक को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में पत्नी का प्रेमी गिरफ्तार
बेलीपार (गोरखपुर): बेलीपार पुलिस ने एक युवक को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में सनूप सिंह नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मृतक केशव सिंह ने नवंबर दो हज़ार पच्चीस में आत्महत्या कर ली थी। जांच में सामने आया कि आरोपी सनूप सिंह मृतक की पत्नी का प्रेमी है और वह केशव को लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था, जिससे तंग आकर उसने यह कदम उठाया।
बड़हलगंज के बंद मकान से चोरों ने डेढ़ लाख रुपये के जेवर और नकदी पार की
बड़हलगंज (गोरखपुर): बड़हलगंज थाना क्षेत्र के बभनौली गांव में चोरों ने एक बंद मकान को निशाना बनाया। पंकज पांडेय के घर का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी और जेवर समेत लगभग डेढ़ लाख रुपये का सामान चोरी कर लिया। गौरतलब है कि इसी घर में दो साल पहले भी चोरी हुई थी, जिसका खुलासा पुलिस अब तक नहीं कर सकी है।