क्राइम

गोरखपुर पुलिस का बड़ा एक्शन, कमरे में घुसकर की थी हत्या की कोशिश, 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार

गोरखपुर पुलिस का बड़ा एक्शन, कमरे में घुसकर की थी हत्या की कोशिश, 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार

गोरखपुर: गोरखपुर पुलिस ने अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। थाना कैंट पुलिस ने हत्या के प्रयास के एक सनसनीखेज मामले में वांछित अभियुक्त आशीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। लखीमपुर खीरी के रहने वाले इस आरोपी ने 2 जनवरी को एक युवक पर उस वक्त जानलेवा हमला किया था, जब वह सो रहा था। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के बीच कड़ा संदेश गया है।

सोते समय ईंट से कुचलने की कोशिश

घटना की भयावहता यह थी कि आरोपी ने वादी के सोने का फायदा उठाया। 2 जनवरी 2026 को आशीष कुमार चुपके से कमरे में घुसा और जान से मारने की नीयत से सो रहे व्यक्ति पर ईंट से प्रहार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 109(1) और 117(2) के तहत मुकदमा अपराध संख्या 005/2026 पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी थी।

लखीमपुर खीरी का रहने वाला है हमलावर आशीष

पुलिस जांच में आरोपी की पहचान आशीष कुमार पुत्र रामू के रूप में हुई, जो मूल रूप से जनपद लखीमपुर खीरी के फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव का निवासी है। एसएसपी और एसपी सिटी के निर्देशन में कैंट पुलिस ने मुखबिरों और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जाल बिछाया। वारदात के बाद बचने की फिराक में घूम रहे आशीष को पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए गिरफ्तार कर लिया और अब उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस ने आम जनता से की सतर्क रहने की अपील

इस गिरफ्तारी के साथ पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शहर में किसी भी प्रकार की गुंडागर्दी या हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिकारियों ने कहा कि आम नागरिकों की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके साथ ही, पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे अपने आसपास किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि को देखें तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को समय रहते रोका जा सके।


हमें फॉलो करें

Siddhartha

Siddhartha

About Author

Siddhartha Srivastava का दैनिक जागरण, अमर उजाला, हिंदुस्तान, राष्ट्रीय सहारा जैसे समाचार पत्रों में लोकल से लेकर नेशनल डेस्क तक 18 वर्ष का कार्य अनुभव. गत पांच वर्षों से डिज़िटल पत्रकारिता | संपर्क: 9871159904

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक