गोरखपुर: स्वच्छ सर्वेक्षण 2025-26 में गोरखपुर को देश में प्रथम स्थान दिलाने के संकल्प के साथ नगर निगम ने आज एक ऐतिहासिक पहल की है। रविवार को ‘वृहद स्वच्छता महापर्व’ के तहत नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल और एसपी सिटी अभिनव त्यागी के नेतृत्व में शहर के तीन प्रमुख स्थलों पर एक साथ प्लॉग रन, श्रमदान और वृक्षारोपण का भव्य आयोजन किया गया, जिसने प्रशासन और जनता को एक मंच पर ला खड़ा किया।
पीएसी के 500 जवानों सहित 1500 स्वच्छता योद्धाओं ने संभाला मोर्चा
इस महा-अभियान में अनुशासन और जन-भागीदारी की अनूठी मिसाल देखने को मिली। पीएसी बटालियन के 500 जवानों के साथ-साथ निगम के अधिकारी, पार्षद, पीएमयू टीम और सफाई मित्रों ने इसमें हिस्सा लिया। कुल 1500 से अधिक स्वयंसेवकों ने लीगेसी वेस्ट साइट एकला, रामगढ़ ताल (नौका विहार) और विंध्यवासिनी पार्क में पूरी ऊर्जा के साथ श्रमदान कर स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
महज कुछ घंटों में 1800 किलो कचरा एमआरएफ सेंटर भेजा गया
अभियान के दौरान अपशिष्ट प्रबंधन की तकनीकी दक्षता का पूरा ध्यान रखा गया। स्वयंसेवकों ने गहन श्रमदान करते हुए सिंगल-यूज प्लास्टिक और बोतलों सहित कुल 1800 किलोग्राम कचरा इकट्ठा किया। इस कचरे को ढोने के लिए निगम ने 20 विशेष गाड़ियां तैनात की थीं, जिनके जरिए पूरे वेस्ट को तत्काल वैज्ञानिक निस्तारण और रीसाइक्लिंग के लिए एमआरएफ (MRF) सेंटर भेज दिया गया।
जादूगर ने दिया अनोखा संदेश, सफाई वाले स्थल बनेंगे ‘ग्रीन जोन’
कार्यक्रम को रोचक बनाने और जागरूकता फैलाने के लिए एक विशेष जादू शो का आयोजन हुआ, जिसने उपस्थित भीड़ को स्वच्छता का महत्व समझाया। नगर आयुक्त ने स्पष्ट किया कि सफाई के बाद इन स्थलों पर सघन वृक्षारोपण किया गया है, ताकि भविष्य में इन्हें आकर्षक पर्यटक स्थल और ‘ग्रीन जोन’ के रूप में विकसित किया जा सके, जिससे पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिले।