गोरखपुर: गीडा पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नए साल 2026 की पहली बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो शातिर तस्करों को दबोचते हुए उनके पास से 10.400 किलोग्राम अवैध गांजा और गांजा बिक्री से संबंधित 99 हजार रुपये की नकदी बरामद की है।
तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद
गीडा थाना पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान एक बाइक पर सवार दो युवकों को रोका गया। तलाशी लेने पर उनके पास से 10.400 किलोग्राम नाजायज गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने न केवल नशीले पदार्थ को ज़ब्त किया, बल्कि तस्करी के लिए इस्तेमाल की जा रही मोटरसाइकिल को भी अपने कब्जे में लेकर आरोपियों को हिरासत में ले लिया।
एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज
गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों के पास से 99 हजार रुपये की भारी नकदी मिली, जिसे गांजे की बिक्री का पैसा बताया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा अपराध संख्या 01/2026 के तहत धारा 8/20/29/60 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज किया है। बरामद रकम और माल की मात्रा आरोपियों के बड़े नेटवर्क की ओर इशारा करती है।
तस्करों का अंतर्राज्यीय कनेक्शन उजागर
पकड़े गए अभियुक्तों में रंजीत यादव संत कबीरनगर का निवासी है, जबकि अजय कुमार स्थानीय गीडा क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस अब इस बात की गहनता से जांच कर रही है कि गांजे की यह बड़ी खेप कहां से लाई गई थी और इसे किन ठिकानों पर सप्लाई किया जाना था। इस तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य सफेदपोशों की तलाश भी तेज कर दी गई है।