सिटी सेंटर

गोरखपुर जिला अस्पताल में 14 बेड का स्पेशल ‘कोल्ड वेव वार्ड’ तैयार, मरीजों को मिलेगा हीटर और गर्म पानी

जिला अस्पताल गोरखपुर

गोरखपुर: नए साल 2026 के साथ बढ़ रही भीषण ठंड और शीतलहर को देखते हुए गोरखपुर जिला अस्पताल प्रशासन हाई अलर्ट पर है। मरीजों और उनके तीमारदारों को राहत देने के लिए अस्पताल में 14 बिस्तरों वाला विशेष ‘कोल्ड वेव वार्ड’ बनाया गया है। एसआईसी डॉ. आर.पी. गौतम ने बताया कि प्रशासन का मुख्य उद्देश्य ठंड से होने वाली जनहानि को रोकना है।

अस्पताल में 14 बिस्तरों का आधुनिक ‘कोल्ड वेव वार्ड’ क्रियाशील

शीतलहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रशासन ने एक समर्पित वार्ड तैयार किया है, जिसमें 14 बेड विशेष रूप से आरक्षित किए गए हैं। इस वार्ड में मरीजों को कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए इलेक्ट्रिक हीटर लगाए गए हैं। इसके साथ ही पर्याप्त संख्या में नए कंबल और अतिरिक्त बिस्तरों की व्यवस्था की गई है ताकि आपातकालीन स्थिति में मरीजों को असुविधा न हो।

पूरे परिसर में 24 घंटे गुनगुने पानी की उपलब्धता सुनिश्चित

मरीजों और उनके साथ आने वाले तीमारदारों की सेहत का ख्याल रखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने पूरे परिसर में गर्म पानी की सुविधा प्रदान की है। एसआईसी डॉ. आर.पी. गौतम के अनुसार, वार्डों में चौबीसों घंटे गुनगुने पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के कड़े निर्देश दिए गए हैं। इसका उद्देश्य मरीजों को दैनिक कार्यों के दौरान ठंडे पानी के संपर्क में आने से बचाना है।

हाइपोथर्मिया और अस्थमा पीड़ितों के लिए प्राथमिक उपचार की विशेष सुविधा

तापमान में भारी गिरावट के कारण अस्पताल में सांस और अस्थमा के मरीजों की संख्या में अचानक बढ़ोतरी देखी गई है। विशेष रूप से ‘हाइपोथर्मिया’ (शरीर का तापमान बहुत कम होना) के शिकार मरीजों के लिए इस वार्ड में विशेष जीवनरक्षक दवाएं और प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की गई है। डॉक्टरों की टीम नियमित अंतराल पर इन मरीजों की निगरानी कर रही है।


हमें फॉलो करें

Siddhartha

Siddhartha

About Author

Siddhartha Srivastava का दैनिक जागरण, अमर उजाला, हिंदुस्तान, राष्ट्रीय सहारा जैसे समाचार पत्रों में लोकल से लेकर नेशनल डेस्क तक 18 वर्ष का कार्य अनुभव. गत पांच वर्षों से डिज़िटल पत्रकारिता | संपर्क: 9871159904

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक