नव वर्ष पर पर्यटकों के लिए यातायात पुलिस ने जारी किया रूट डायवर्जन प्लान
गोरखपुर: नए साल पर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए यातायात विभाग ने 1 जनवरी के लिए मार्ग परिवर्तन की योजना जारी की है। यह डायवर्जन सुबह 8 बजे से रात 11 बजे तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान गोरखनाथ मंदिर और नौका विहार की तरफ सामान्य वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। गोरखनाथ मंदिर जाने वाली रोडवेज बसें और कमर्शियल वाहन मोहद्दीपुर और खजांची चौराहा होकर गुजरेंगे, जबकि नौका विहार जाने वालों के लिए चंपा देवी पार्क और बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
नए साल 2026 की शुरुआत कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के साथ होने का पूर्वानुमान
गोरखपुर: पहाड़ों पर हुई बर्फबारी और वहां से आ रही पछुआ हवाओं के असर से गोरखपुर समेत पूरा पूर्वी उत्तर प्रदेश कड़ाके की ठंड की चपेट में है। मौसम विभाग के अनुसार, यह सिलसिला जारी रहेगा और नए वर्ष 2026 की सुबह घने कोहरे के साथ होगी। मंगलवार को शहर का अधिकतम तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से काफी कम है। मौसम विज्ञानी कैलाश पांडेय ने पूर्वानुमान जताया है कि आने वाले कुछ दिनों तक ठंड का प्रकोप बना रहेगा, इसलिए लोगों को ठंड से बचते हुए नववर्ष मनाने की सलाह दी गई है।
जलभराव की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए मंडलायुक्त ने तैयार किया बड़ा एक्शन प्लान
गोरखपुर: शहर को आगामी मानसून में जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए मंडलायुक्त अनिल ढींगरा ने एक बड़ा एक्शन प्लान तैयार किया है। मंगलवार को आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में उन्होंने निर्देश दिया कि जलभराव वाले सभी हॉटस्पॉट्स की फिर से समीक्षा की जाए और प्राथमिकता के आधार पर काम हो। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि शहर के नए ड्रेनेज चैनलों को स्मार्ट सिटी परियोजना के साथ एकीकृत किया जाएगा, जिससे नालों से अतिक्रमण हटाने और सफाई में मदद मिलेगी। इसके अलावा, जल निगम और सिंचाई विभाग के बीच एक संयुक्त निगरानी ढांचा बनाया जाएगा ताकि कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा किया सके।
जीडीए ने बैंक्वेट हॉल सील करने के साथ दो एकड़ की अवैध प्लाटिंग ढहाई
गोरखपुर: गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने अवैध निर्माणों के खिलाफ अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन के निर्देश पर मंगलवार को प्रवर्तन टीम ने रामगढ़ताल क्षेत्र में एक अवैध बैंक्वेट हॉल को सील कर दिया। यह बैंक्वेट हॉल बुद्ध विहार पार्ट-ए में सीटू राय द्वारा बिना नक्शा पास कराए बनाया जा रहा था। इसके साथ ही, गायघाट क्षेत्र में अरविंद यादव द्वारा लगभग दो एकड़ भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया। जीडीए ने स्पष्ट किया है कि अवैध निर्माण के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
खजांची चौराहा फ्लाईओवर के पास धंसा ट्रक, ढाई घंटे तक लगा रहा भीषण जाम
गोरखपुर: शाहपुर इलाके में निर्माणाधीन खजांची चौराहा फ्लाईओवर के पास मंगलवार शाम को एक मालवाहक ट्रक सर्विस रोड पर बने दलदल में फंस गया, जिससे लगभग ढाई घंटे तक भीषण जाम लगा रहा। घटना शाम करीब पांच बजे हुई, जिसके बाद सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। स्थानीय लोगों के अनुसार, संपर्क मार्ग पर डाली गई काली मिट्टी पर पानी के छिड़काव से यह हिस्सा दलदल में तब्दील हो गया है। सूचना पर पहुंची यातायात पुलिस ने वाहनों को राप्तीनगर और मेडिकल कॉलेज रोड की ओर डायवर्ट कर जाम खुलवाया।
मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम की तारीखों में बदलाव, अब 6 मार्च को होगा अंतिम प्रकाशन
लखनऊ: भारत निर्वाचन आयोग ने 1 जनवरी 2026 की अर्हता तिथि के आधार पर चल रहे मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम की तिथियों में संशोधन किया है। नए कार्यक्रम के अनुसार, अब मसौदा मतदाता सूची का प्रकाशन 6 जनवरी 2026 को होगा। दावे और आपत्तियां 6 फरवरी 2026 तक दाखिल की जा सकेंगी। इन दावों और आपत्तियों का निस्तारण 27 फरवरी 2026 तक पूरा किया जाएगा, और मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 6 मार्च 2026 को होगा।
एमएमएमयूटी में ‘एक्सप्लेनेबल एआई’ विषय पर आयोजित प्रोग्राम का हुआ समापन
गोरखपुर: मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) में “एक्सप्लेनेबल एआई” विषय पर आयोजित आठ दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (एफडीपी) का समापन हो गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) को समाज के लिए अधिक जिम्मेदार और पारदर्शी बनाना था। समापन सत्र में डीन प्रो. वी. के. गिरी ने कहा कि एआई सिस्टम में पारदर्शिता और नैतिकता अत्यंत आवश्यक है ताकि उनके द्वारा लिए गए निर्णयों की वैधता सुनिश्चित की जा सके और समाज में तकनीक की विश्वसनीयता बढ़े।
डीडीयू परीक्षाओं में 10 विद्यार्थी अनुचित साधनों के साथ पकड़े गए
गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में चल रही परीक्षाओं के दौरान नकल विरोधी अभियान में 10 विद्यार्थियों को नकल करते हुए पकड़ा गया है। सोमवार को कला संकाय भवन में हुई इस कार्रवाई में बीसीए का एक छात्र और होटल मैनेजमेंट के नौ छात्र नकल सामग्री के साथ पकड़े गए। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इन सभी के खिलाफ अनुचित साधन प्रयोग के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है।
बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बच्चे को फर्श पर बैठाकर खूंटी के सहारे चढ़ाई गई ड्रिप
गोरखपुर: बीआरडी मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी सेवाओं में घोर लापरवाही का मामला सामने आए है। हाथ टूटने पर इलाज के लिए लाए गए 10 वर्षीय बच्चे राज को स्ट्रेचर या व्हीलचेयर तक नसीब नहीं हुई। परिजनों को उसे गोद में उठाकर आर्थो ओटी तक ले जाना पड़ा। वहां भी उसे फर्श पर बैठा दिया गया और ड्रिप स्टैंड की जगह दीवार पर लगी एक खूंटी में ड्रिप की बोतल टांगकर इलाज किया गया। मामले पर प्राचार्य डॉ. रामकुमार जायसवाल ने कहा कि यदि किसी कर्मचारी का दोष पाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पूर्वोत्तर रेलवे के कैलेंडर में दिखेगी भव्य राम मंदिर और वंदे भारत एक्सप्रेस की खास झलक
गोरखपुर: पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) ने अपने नव वर्ष-2026 के वॉल कैलेंडर का विमोचन किया है, जिसे महाप्रबंधक उदय बोरवणकर ने जारी किया। इस वर्ष के कैलेंडर में क्षेत्र की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आधुनिक प्रगति का संगम देखने को मिल रहा है। कैलेंडर के पन्नों पर अयोध्या के भव्य श्री राम मंदिर, वाराणसी की गंगा आरती, वंदे भारत एक्सप्रेस, गोरखनाथ मंदिर और जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क जैसे प्रमुख स्थलों को आकर्षक रूप में प्रदर्शित किया गया है।
भारतेन्दु यादव निर्विरोध चुने गए गोरखपुर जिला पावरलिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष
गोरखपुर: भारतेन्दु यादव को जनपद पावरलिफ्टिंग संघ का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है। जर्नलिस्ट प्रेस क्लब में आयोजित एक प्रेस वार्ता में इसकी घोषणा की गई। उनके अलावा, सत्येंद्र सिंह को महासचिव, अनुपम यादव को उपाध्यक्ष और अजय सिंह गौतम को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है। नवनियुक्त अध्यक्ष भारतेन्दु यादव ने कहा कि उनकी प्राथमिकता जनपद और मंडल स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन करना और खिलाड़ियों के विकास के लिए नियमित प्रशिक्षण शिविर लगाना होगा।
पिपराइच छात्र हत्याकांड: सोशल मीडिया स्टेटस विवाद में हुई थी छात्र की हत्या
गोरखपुर: पुलिस ने पिपराइच में 26 दिसंबर को हुई छात्र सुधीर भारती की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। इस मामले में एक नाबालिग समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, हत्या का मुख्य कारण पुरानी रंजिश और सोशल मीडिया पर स्टेटस को लेकर हुआ विवाद था। गिरफ्तार आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल की गई 7.65 एमएम की पिस्टल और एक तमंचा भी बरामद किया गया है। घटना के बाद से गांव में तनावपूर्ण शांति है।
पशु तस्कर हनीफ गिरोह के चार सदस्यों पर लगाया गैंगस्टर एक्ट
गोरखपुर: गोरखपुर पुलिस ने संगठित अपराध पर लगाम कसते हुए एक पशु तस्कर गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। हरपुर बुदहट थाने की पुलिस ने गैंग लीडर हनीफ और उसके तीन साथियों—राजेन्द्र यादव, प्रदीप यादव और अजीत यादव—के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, यह गिरोह लंबे समय से पशु तस्करी जैसी अवैध गतिविधियों में लिप्त था और इस कार्रवाई का उद्देश्य क्षेत्र में भय का माहौल खत्म करना है।
फेसबुक पर भैंस खरीदने का विज्ञापन दे साइबर ठगों ने उड़ाए 71 हजार रुपये
गोरखपुर: कैंपियरगंज के एक किसान जितेंद्र कुमार ऑनलाइन भैंस खरीदने के प्रयास में साइबर ठगी का शिकार हो गए। उन्होंने फेसबुक पर एक डेयरी फार्म का विज्ञापन देखकर संपर्क किया, जिसके बाद ठगों ने रजिस्ट्रेशन, जीपीआरएस एक्टिवेशन और अन्य बहानों से उनसे यूपीआई के जरिए कुल 71,000 रुपये ऐंठ लिए। जब ठगों ने और पैसों की मांग की, तो किसान को धोखाधड़ी का अहसास हुआ। पीड़ित ने साइबर अपराध हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करा दी है।