सिटी सेंटर

गोरखपुर समाचार: जिले में 368 नए बूथों को मिली हरी झंडी, अब 4047 केंद्रों पर डलेंगे वोट

गोरखपुर समाचार | गोरखपुर सिटी न्यूज़

गोरखपुर: आगामी निर्वाचन प्रक्रिया को अधिक सुगम और मतदाता-हितैषी बनाने के लिए जनपद गोरखपुर में मतदेय स्थलों (Booths) की संख्या में बड़ी वृद्धि की गई है। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने भारत निर्वाचन आयोग के अनुमोदन के बाद 368 नए बूथों की स्वीकृति दी है, जिससे अब जिले में कुल बूथों की संख्या 4047 हो गई है।

जनपद में अब कुल 4047 केंद्रों पर होगा मतदान

जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 की धारा 25 के तहत यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। पूर्व में जनपद में कुल 3679 मतदेय स्थल सक्रिय थे, जिन्हें अब बढ़ाकर 4047 कर दिया गया है। इस विस्तार का मुख्य उद्देश्य मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ को कम करना और पूरी निर्वाचन प्रक्रिया को और अधिक सुव्यवस्थित एवं पारदर्शी बनाना है।

चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र में निर्धारित हुए सर्वाधिक 515 बूथ

जारी नई सूची के अनुसार, जिले के 9 विधानसभा क्षेत्रों में से चिल्लूपार में सबसे अधिक 515 मतदेय स्थल निर्धारित किए गए हैं। इसके बाद गोरखपुर शहर में 457 और खजनी (अ.जा.) में 455 बूथ बनाए गए हैं। सबसे कम 403 बूथ चौरी-चौरा विधानसभा में होंगे, जबकि बांसगांव में 444, सहजनवा में 451, पिपराइच में 449 और कैंपियरगंज में 438 केंद्रों पर मतदान होगा।

तीन संसदीय क्षेत्रों की 9 विधानसभाओं में नई व्यवस्था लागू

यह नई व्यवस्था संतकबीर नगर, गोरखपुर एवं बांसगांव संसदीय क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रभावी की गई है। जिलाधिकारी के अनुसार, मतदेय स्थलों में इस वृद्धि से न केवल मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होगा, बल्कि सुदूर इलाकों के मतदाताओं को भी अपने घर के नजदीकी केंद्रों पर वोट डालने की बड़ी सुविधा मिलेगी।


हमें फॉलो करें

Priya Srivastava

Priya Srivastava

About Author

Priya Srivastava दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस में परास्नातक हैं. गोगोरखपुर.कॉम के लिए इवेंट, एजुकेशन, कल्चर, रिलीजन जैसे टॉपिक कवर करती हैं. 'लिव ऐंड लेट अदर्स लिव' की फिलॉसफी में गहरा यकीन.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक