गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखपुर प्रवास के दौरान कड़ाके की ठंड के बीच प्रशासनिक तैयारियों की जमीनी हकीकत परखी। उन्होंने महानगर के ट्रांसपोर्ट नगर और धर्मशाला बाजार स्थित रैन बसेरों (नाइट शेल्टर) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सीएम योगी ने वहां आश्रय लिए हुए जरूरतमंदों का हाल-चाल जाना और अपने हाथों से उन्हें भोजन के पैकेट व गर्म कंबल वितरित किए।
ट्रांसपोर्ट नगर और धर्मशाला बाजार में व्यवस्थाओं की जांच
मुख्यमंत्री का काफिला रविवार को अचानक शहर के इन व्यस्ततम इलाकों में पहुंचा। उन्होंने ट्रांसपोर्ट नगर और धर्मशाला बाजार क्षेत्र में बने रैन बसेरों में साफ-सफाई, बिस्तर और अलाव की व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया। सीएम ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि ठंड के मौसम में कोई भी व्यक्ति खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर नहीं होना चाहिए और आश्रय स्थलों में सुविधाएं दुरुस्त रहनी चाहिए।
25 करोड़ प्रदेशवासियों की सुरक्षा सबसे बड़ी प्राथमिकता
निरीक्षण के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने सरकार की मंशा स्पष्ट की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के 25 करोड़ नागरिकों की सेवा और सुरक्षा उनकी सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। सीएम योगी ने भावुक अपील करते हुए कहा कि आपकी सरकार हर परिस्थिति में, चाहे वह मौसम की मार हो या कोई अन्य आपदा, पूरी प्रतिबद्धता के साथ जनता के साथ खड़ी है।
सभी जिलों को ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त फंड जारी
शीतलहर से निपटने के लिए सरकार की तैयारियों पर बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी जनपदों में रैन बसेरों के सुचारू संचालन और जरूरतमंदों को कंबल वितरण हेतु पर्याप्त धनराशि पहले ही उपलब्ध करा दी है। प्रशासन को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि संसाधनों की कमी से किसी भी गरीब को परेशानी न हो।