सिटी सेंटर

मौसम का बिगड़ा मिजाज: गोरखपुर एयरपोर्ट पर मुंबई की फ्लाइट कैंसिल, दिल्ली-कोलकाता की उड़ानों में भारी देरी

गोरखपुर एयरपोर्ट पर मौसम का मिजाज बिगड़ा: मुंबई की फ्लाइट कैंसिल, दिल्ली-कोलकाता की उड़ानों में भारी देरी

गोरखपुर: खराब मौसम और कम दृश्यता के कारण गोरखपुर एयरपोर्ट पर गुरुवार को विमान सेवाएं बुरी तरह प्रभावित रहीं। प्रतिकूल परिस्थितियों के चलते स्पाइसजेट की मुंबई से आने वाली फ्लाइट को रद्द करना पड़ा, जबकि दिल्ली, कोलकाता और मुंबई की अन्य उड़ानें घंटों की देरी से पहुंचीं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

विज्ञापन

स्पाइसजेट की शाम की मुंबई-गोरखपुर उड़ान खराब मौसम के चलते रद्द

विमान सेवाओं पर मौसम का सबसे बड़ा प्रहार मुंबई रूट पर दिखा। शाम 6:15 बजे गोरखपुर पहुंचने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट को एयरलाइन ने दृश्यता कम होने के कारण रद्द कर दिया। हालांकि, कंपनी ने यात्रियों को इसकी सूचना पहले ही दे दी थी, जिससे कुछ यात्रियों को वैकल्पिक इंतजाम करने का समय मिल गया।

कोलकाता से आने वाले विमान ने 75 मिनट की देरी से भरी लैंडिंग

उड़ानों की लेटलतीफी के मामले में कोलकाता रूट सबसे ज्यादा प्रभावित रहा, जहां से आने वाली फ्लाइट 1 घंटा 15 मिनट की देरी से पहुंची। इसके अलावा, मुंबई की इंडिगो फ्लाइट अपने निर्धारित समय से 1 घंटा और दिल्ली से आने वाली इंडिगो की उड़ान भी करीब 55 मिनट की देरी से गोरखपुर एयरपोर्ट पर उतरी।

लेटलतीफी से कनेक्टिंग फ्लाइट्स छूटीं, यात्रियों को स्टेटस चेक करने की सलाह

विमानों के देरी से पहुंचने के कारण कई यात्रियों की आगे की कनेक्टिंग फ्लाइट्स मिस हो गईं, जिससे उन्हें घंटों एयरपोर्ट पर इंतजार करना पड़ा। एयरपोर्ट प्रबंधन ने यात्रियों को सख्त सलाह दी है कि मौसम की अनिश्चितता को देखते हुए वे घर से निकलने से पहले अपनी एयरलाइन से उड़ान का ताजा स्टेटस जरूर जांच लें।


हमें फॉलो करें

Siddhartha

Siddhartha

About Author

Siddhartha Srivastava का दैनिक जागरण, अमर उजाला, हिंदुस्तान, राष्ट्रीय सहारा जैसे समाचार पत्रों में लोकल से लेकर नेशनल डेस्क तक 18 वर्ष का कार्य अनुभव. गत पांच वर्षों से डिज़िटल पत्रकारिता | संपर्क: 9871159904

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक