गोरखपुर: बशारतपुर की रहने वाली तृप्ति पांडेय से कॉस्मेटिक कारोबार में निवेश के नाम पर 95 लाख रुपये की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर शाहपुर पुलिस ने मुख्य आरोपी प्रगति सिंह और उसके परिवार के सात सदस्यों के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है।
विज्ञापन
सैलून में दोस्ती और पांच शहरों में फैला बिजनेस नेटवर्क
ठगी की पटकथा वर्ष 2021 में एक सैलून में लिखी गई, जहां पीड़िता की मुलाकात आरोपी प्रगति सिंह तोमर से हुई थी। प्रगति ने खुद को कॉस्मेटिक उत्पादों का बड़ा कारोबारी बताते हुए दावा किया कि उसका नेटवर्क दिल्ली, लखनऊ, गोरखपुर, देवरिया और बलिया तक फैला है। उसने पूरे परिवार के इस बिजनेस में शामिल होने का झांसा देकर निवेश के लिए प्रेरित किया।
95 लाख का निवेश और बाउंस हुए लाखों के चेक
आरोपियों ने निवेश की रकम को पूरी तरह सुरक्षित बताते हुए मोटे मुनाफे का वादा किया था। उनके झांसे में आकर तृप्ति ने किस्तों में कुल 95 लाख रुपये सौंप दिए। लंबे समय तक मुनाफा न मिलने पर जब पीड़िता ने दबाव बनाया, तो आरोपियों ने कुछ चेक थमा दिए। बैंक में लगाने पर वे सभी चेक बाउंस हो गए, जिससे धोखाधड़ी की पुष्टि हुई।
एसएसपी के आदेश पर सात नामजद और पुलिस की कार्रवाई
रकम वापस मांगने पर आरोपियों ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी राज करन नय्यर ने जांच के आदेश दिए। सीओ गोरखनाथ रवि सिंह के मुताबिक, प्रगति सिंह, उसके पति राहुल, देवर रोहित और अन्य रिश्तेदारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी की तैयारी कर रही है।


