गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रतिभावान छात्र सनी सिंह एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय पटल पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने के लिए तैयार हैं. एमए प्रथम सेमेस्टर के छात्र सनी सिंह का चयन वाको इंडिया इंटरनेशनल किकबॉक्सिंग कप 2026 के लिए किया गया है. यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 4 से 8 फरवरी 2026 के बीच आयोजित होगी. किकबॉक्सिंग महासंघ के महासचिव अरविंद कुमार सरवाली ने आधिकारिक पत्र जारी कर इस चयन की पुष्टि की है, जिसके बाद से ही खेल जगत और विश्वविद्यालय परिसर में उत्साह का माहौल है.
विज्ञापन
सनी सिंह किकबॉक्सिंग में जीत का परचम लहराने को तैयार
सनी सिंह ने साल 2023 से लेकर अब तक अपनी खेल यात्रा में निरंतरता बनाए रखी है. उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप, वर्ल्ड कप समेत कई अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भागीदारी करते हुए न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि भारत के लिए भी पदक जीते हैं. हाल ही में सनी ने सीनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए नौवीं रैंक हासिल की और दुनिया के शीर्ष 20 खिलाड़ियों में अपनी जगह पक्की की. इस उपलब्धि ने यह साबित कर दिया है कि वे वाको इंडिया इंटरनेशनल कप में भी पदक के प्रबल दावेदार हैं.
वाको इंडिया इंटरनेशनल कप के लिए मिली आधिकारिक मुहर
सनी के चयन पर गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति ने प्रसन्नता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि सनी सिंह एक अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हैं, जिनके अदम्य साहस और खेल के प्रति निष्ठा से विश्वविद्यालय का नाम वैश्विक मंच पर रोशन हो रहा है. कुलपति ने विश्वास जताया कि आगामी प्रतियोगिता में भी सनी पूरी मजबूती के साथ उतरेंगे और देश के लिए मेडल जीतकर लौटेंगे. विश्वविद्यालय प्रशासन का मानना है कि ऐसे खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलने से अन्य छात्रों को भी खेलों में करियर बनाने की प्रेरणा मिलती है.
डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी से लेकर परिवार तक खुशी का माहौल
इस महत्वपूर्ण चयन पर विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू प्रो. अनुभवी दुबे, प्रो. अनुराग द्विवेदी, प्रो. मनीष पांडेय और क्रीड़ा विभाग के अध्यक्ष विमलेश समेत राजवीर सिंह और चाहल ने सनी को बधाई दी है. सनी के कोच शेरगिल और सुजीत गौतम ने उनकी कड़ी मेहनत की सराहना की. वहीं, सनी की इस उपलब्धि पर शहर के प्रतिष्ठित लोगों जैसे अमित बाथवाल, अतुल सराफ, अमरीश चंद्रा और निखिल बुधवानी ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. परिवार के सदस्यों का कहना है कि सनी अपनी मेहनत से लगातार सफलता की सीढ़ियां चढ़ रहे हैं.

