गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों (KGBV) की शिक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। जिले के विभिन्न कस्तूरबा विद्यालयों में कक्षा 6 से 8 तक के लिए चयनित 18 अभ्यर्थियों को शुक्रवार को औपचारिक रूप से नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। नियुक्ति पत्र मिलते ही चयनित शिक्षकों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
विज्ञापन
इस चयन प्रक्रिया के तहत जिले में कुल 27 स्वीकृत पदों के मुकाबले मेरिट और पात्रता के आधार पर 18 अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन किया गया है। नियुक्ति पत्र वितरण का यह कार्यक्रम जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) कार्यालय में आयोजित हुआ, जिसमें प्रशासनिक पारदर्शिता और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी धीरेंद्र त्रिपाठी एवं जिला समन्वयक (बालिका) पंकज सिंह उपस्थित रहे। अधिकारियों ने नवनियुक्त शिक्षकों को उनके दायित्वों के प्रति जागरूक किया।
इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी धीरेंद्र त्रिपाठी ने सभी नवनियुक्त शिक्षकों को बधाई दी। उन्होंने शिक्षा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा, “कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं को न केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है, बल्कि उन्हें एक सुरक्षित और बेहतर शैक्षिक वातावरण देना भी है। नवनियुक्त शिक्षक छात्राओं के सर्वांगीण विकास में अपनी सक्रिय और सकारात्मक भूमिका निभाएं।”
शिक्षकों की इस नई तैनाती से गोरखपुर के कस्तूरबा विद्यालयों में शिक्षकों की कमी दूर होगी और पठन-पाठन की स्थिति में सुधार आने की उम्मीद है।


