गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के एक छोटे से गांव से निकलकर विशाल निषाद ने क्रिकेट की दुनिया के सबसे बड़े मंच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) तक का सफर तय कर लिया है। हाल ही में संपन्न हुए आईपीएल ऑक्शन में पंजाब किंग्स (PBKS) ने इस युवा टैलेंट को उनकी बेस प्राइस 30 लाख रुपये में खरीदा है। 21 वर्षीय विशाल निषाद अपनी ‘राइट आर्म मिस्ट्री स्पिन’ गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं, जो आगामी सीजन में विपक्षी बल्लेबाजों की मुश्किलें बढ़ाते नजर आएंगे।
विज्ञापन
विशाल की यह उपलब्धि इसलिए भी खास है क्योंकि उन्होंने बेहद अभावों में अपना बचपन बिताया है। उनके पिता उमेश निषाद पेशे से राजमिस्त्री हैं। विशाल ने न केवल खेल के मैदान पर पसीना बहाया, बल्कि कई बार आर्थिक तंगी के कारण अपने पिता के साथ मजदूरी में हाथ भी बंटाया। हालांकि, उनके क्रिकेट के प्रति जुनून को देखते हुए उनके परिवार ने अपनी सीमित आय के बावजूद विशाल के प्रशिक्षण और किट के खर्चों को प्राथमिकता दी।
विशाल निषाद के करियर में बड़ा मोड़ तब आया जब उन्होंने यूपी-टी20 लीग में ‘गोरखपुर लायंस’ की तरफ से खेलते हुए अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया। इसी टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने दिग्गज बल्लेबाज नीतीश राणा को आउट कर चयनकर्ताओं और क्रिकेट विशेषज्ञों का ध्यान अपनी ओर खींचा था। वर्तमान में संस्कृति क्रिकेट एकेडमी में कोच कल्याण सिंह की देखरेख में अभ्यास कर रहे विशाल की इस सफलता से पूरे गोरखपुर में जश्न का माहौल है। उनके चयन की खबर मिलते ही जंगल अयोध्या प्रसाद लहसड़ी गांव में ग्रामीणों ने मिठाइयां बांटकर खुशी का इजहार किया।


