गोरखपुर: पूर्वोत्तर रेलवे (NER) प्रशासन ने जटेपुर रेलवे कॉलोनी स्थित ‘एन.ई. रेलवे हायर सेकेण्ड्री स्कूल’ में आगामी शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए दाखिले की घोषणा कर दी है। विद्यालय प्रबंधन द्वारा कक्षा 6, 7, 8, 9 और 11वीं में प्रवेश हेतु आवेदन फॉर्म का वितरण आज, 16 दिसम्बर से आधिकारिक रूप से प्रारंभ कर दिया गया है।
विज्ञापन
अभिभावक और छात्र विद्यालय के कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस (Working Day) के दौरान प्रवेश फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। यह जानकारी जनसंपर्क विभाग, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा प्रेस विज्ञप्ति संख्या-04 के माध्यम से साझा की गई है।
सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध यह अंग्रेजी माध्यम विद्यालय अपनी आधुनिक सुविधाओं के लिए जाना जाता है। विद्यालय प्रशासन के अनुसार, छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक कक्षा और वर्ग की निगरानी सीसीटीवी कैमरों के जरिए की जाती है। शिक्षा के स्तर को उच्चस्तरीय बनाए रखने के लिए यहाँ योग्य शिक्षकों की नियुक्ति के साथ-साथ छात्रों के व्यावहारिक ज्ञान के लिए अत्याधुनिक भौतिक, रसायन और बायो-लैब की सुविधा उपलब्ध है।
इसके अतिरिक्त, विद्यालय परिसर में एक विशाल आधुनिक पुस्तकालय, रीडिंग रूम और ऑडियो विजुअल रूम की सुविधा भी दी गई है, ताकि विद्यार्थियों को तकनीकी और मानसिक रूप से सशक्त बनाया जा सके। प्रवेश के इच्छुक छात्र समय रहते कार्यालय से संपर्क कर अपनी आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।


