गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर के दीक्षा भवन के पास छात्रों के बीच हुई हिंसक झड़प मामले में डीडीयू प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। 12 दिसंबर की शाम को बी.बी.ए. तृतीय वर्ष के छात्रों ने बी.ए. के एक छात्र पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। इस घटना का संज्ञान लेते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने आरोपी छात्रों को ‘कारण बताओ’ नोटिस जारी कर तीन दिनों के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है।
विज्ञापन
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित छात्र सूर्यदेव चन्द (बी.ए. तृतीय वर्ष) ने शिकायत दर्ज कराई है कि दीक्षा भवन के पास पवन चन्द्र और रूद्र प्रकाश मिश्रा ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उसे बुरी तरह पीटा। हमले के दौरान सूर्यदेव के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। आरोपी पवन चन्द्र गौरी बाजार और रूद्र प्रकाश पीपीगंज क्षेत्र के रहने वाले हैं।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस अनुशासनहीनता को गंभीरता से लिया है। अधोहस्ताक्षरी कार्यालय द्वारा जारी नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि आरोपी छात्रों—पवन चन्द्र, रूद्र प्रकाश मिश्रा और रोहित यादव—को पत्र मिलने के तीन दिनों के अंदर अपना पक्ष रखना होगा। यदि तय समय सीमा के भीतर संतोषजनक जवाब नहीं मिलता है, तो विश्वविद्यालय प्रशासन इन छात्रों के खिलाफ निलंबन या निष्कासन जैसी कठोर दंडात्मक कार्रवाई कर सकता है।
घटना के बाद से कैंपस में तनाव का माहौल है। पीड़ित छात्र के आवेदन पर प्रॉक्टर कार्यालय ने जांच शुरू कर दी है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि हमले में शामिल अन्य अज्ञात छात्रों की पहचान की जा सके।


