गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (डीडीयू) में पत्रकारिता विभाग के स्नातक (UG) और परास्नातक (PG) के विद्यार्थियों ने अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार को अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। छात्र हिंदी विभाग के गेट पर डीडीयू छात्र धरना दे रहे हैं। उनकी मुख्य मांग विभाग में एक आधुनिक डीडीयू मीडिया लैब खोलने की है। देर रात तक डटे रहे छात्रों का कहना है कि वे तब तक धरना समाप्त नहीं करेंगे, जब तक कि कुलपति स्वयं आकर उनकी मांगों को पूरा करने का लिखित आश्वासन नहीं देते।
तीन वर्ष बाद भी पूरा नहीं हुआ वादा
धरने पर बैठे विद्यार्थियों का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने विभाग में मीडिया लैब खोलने का वादा किया था। इस वादे को अब तीन साल पूरे हो चुके हैं, लेकिन लैब अब तक धरातल पर नहीं आई है। पत्रकारिता विभाग के छात्र हर सत्र में इस मांग को विश्वविद्यालय प्रशासन के सामने रखते हैं, और हर बार उन्हें केवल आश्वासन ही मिलता है। छात्रों का कहना है कि लैब के अभाव में उनकी प्रैक्टिकल पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
आश्वासन भी हुआ फेल
छात्रों ने बताया कि कुलपति ने सत्र की शुरुआत में आश्वासन दिया था कि मीडिया लैब का उद्घाटन 14 नवंबर को कर दिया जाएगा। छात्रों का आरोप है कि इस आश्वासन के बावजूद अब तक लैब का काम भी शुरू नहीं हुआ है। छात्रों का कहना है कि वे अब झूठे आश्वासनों से ऊब चुके हैं, इसलिए वे तब तक डटे रहेंगे जब तक डीडीयू मीडिया लैब के निर्माण और उद्घाटन की निश्चित समय सीमा घोषित नहीं की जाती।


