गोरखपुर: राष्ट्रीय पुस्तक न्यास (NBT) द्वारा दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर में 1 से 9 नवम्बर 2025 तक “गोरखपुर पुस्तक महोत्सव 2025” का भव्य आयोजन किया जा रहा है। नौ दिवसीय इस महोत्सव के दौरान साहित्य और पुस्तकों के साथ ही भारतीय कला, संगीत और नृत्य परंपरा के विविध रंगों को समेटे एक शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम श्रृंखला प्रस्तुत की जाएगी। महोत्सव का उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के कर-कमलों द्वारा किया जाएगा।
विज्ञापन
विश्वविद्यालय के मुख्य मंच पर प्रतिदिन सायंकाल 6 से 8 बजे तक देश के ख्यातनाम कलाकारों के साथ विश्वविद्यालय के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राएँ अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने इसे ज्ञान, संस्कृति और रचनात्मकता का महाकुंभ बताया है।
कथक, शास्त्रीय गायन और बैंड प्रस्तुति से होगा आगाज
महोत्सव के पहले दिन, 1 नवम्बर (शनिवार) को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत बिरजू महाराज कथक संस्थान, लखनऊ के कलाकारों द्वारा जुगलबंदी, कथक और शास्त्रीय गायन की अनुपम प्रस्तुति से होगी। इसके अगले दिन, 2 नवम्बर (रविवार) को विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं की प्रस्तुतियों के बाद नई पीढ़ी का लोकप्रिय पॉप-रॉक और बॉलीवुड बैंड “द यूवम प्रोजेक्ट” अपनी ऊर्जावान प्रस्तुति देगा। यह आयोजन 2 नवम्बर को दोपहर 4:30 बजे से शुरू होगा, जबकि बाकी दिनों में मुख्य प्रस्तुतियाँ शाम 6 बजे से होंगी।
कवि सम्मेलन, रामकथा और एनएसडी का नाटक
पुस्तक महोत्सव में साहित्य और नाट्य कला का भी अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। 3 नवम्बर (सोमवार) को विश्वविद्यालय द्वारा कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसी दिन संगीत और शास्त्रीय नृत्य के माध्यम से “सुनो कथा श्रीराम की” शीर्षक प्रस्तुति के जरिए रामकथा का अद्भुत मंचन भी होगा। 4 नवम्बर (मंगलवार) को विश्वविद्यालय की प्रस्तुतियों के बाद नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) की मंडली द्वारा नाटक का मंचन किया जाएगा, जिसका निर्देशन पूर्व निदेशक डॉ. देवेंद्र राज अंकुर ने किया है। 5 नवम्बर (बुधवार) को प्रसिद्ध कवि शंभू शिखर और उनकी टीम अपनी सशक्त कविताओं से श्रोताओं को आनंदित करेंगे।
सूफी रॉक, बॉलीवुड संगीत और कव्वाली की शाम
महोत्सव में संगीत की विविध विधाओं का भी समावेश है। 6 नवम्बर (गुरुवार) को सुजीत कुमार ओझा “सगुन और निरगुन भक्ति धारा” के अंतर्गत भारतीय संत कवियों को संगीतमय श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे, जिसके बाद वंशिका जोशी सूफी रॉक और बॉलीवुड संगीत की लाइव प्रस्तुति देंगी। 7 नवम्बर (शुक्रवार) को लोकप्रिय बैंड “कर्मिश लाइव” बॉलीवुड और सॉफ्ट रॉक संगीत की प्रस्तुति देगा। इसके बाद, 8 नवम्बर (शनिवार) को कुमार सत्यं और उनकी टीम श्रोताओं को क़व्वाली की सूफ़ियाना संध्या का आनंद प्रदान करेंगे।
मालिनी अवस्थी के लोक गीतों से होगा महोत्सव का समापन
इस नौ दिवसीय सांस्कृतिक महाकुंभ का समापन 9 नवम्बर (रविवार) को होगा। समापन समारोह में लोक संगीत की प्रसिद्ध गायिका मालिनी अवस्थी अपनी मधुर लोकधुनों की प्रस्तुति देंगी। अपनी स्वरमाधुरी से वे भारतीय लोक परंपरा और सांस्कृतिक अस्मिता की छटा बिखेरेंगी। महोत्सव के सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का उद्देश्य भारतीय कला, संगीत, नृत्य और साहित्यिक परंपरा के विविध रंगों को एक ही मंच पर दर्शकों तक पहुँचाना है।
तैयारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न
आगामी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा हेतु आज विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन स्थित समिति कक्ष में कुलपति प्रो. पूनम टंडन की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी दीपक मीणा के नेतृत्व में जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों, राष्ट्रीय पुस्तक न्यास (NBT) के प्रतिनिधियों, तथा विश्वविद्यालय के शिक्षकों एवं अधिकारियों ने सहभागिता की। बैठक में नोडल अधिकारी प्रो अनुभूति दुबे, कुलसचिव धीरेन्द्र श्रीवास्तव सहित आयोजन को सफल बनाने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा गठित समितियों के सदस्य मौजूद रहे।

