सिटी सेंटर

गोरखपुर-पुरी के यात्रियों के लिए खुशखबरी, गोमती नगर से जगन्नाथ धाम तक चलेगी नई सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन

गोरखपुर-पुरी के यात्रियों के लिए खुशखबरी, गोमती नगर से जगन्नाथ धाम तक चलेगी नई सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन

गोरखपुर: गोरखपुर और आसपास के क्षेत्रों से पुरी धाम (जगन्नाथपुरी, ओडिशा) जाने वाले श्रद्धालुओं और यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। सांसद रवि किशन शुक्ला के लगातार प्रयासों से अब गोमती नगर (लखनऊ) से अयोध्या, गोरखपुर, पटना होते हुए पुरी रेलवे स्टेशन तक एक नई सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का रास्ता साफ हो गया है। रेल मंत्रालय ने इस महत्वपूर्ण प्रस्ताव को सहमति दे दी है, जिसके बाद इन प्रमुख धार्मिक स्थलों के बीच सीधी रेल सेवा का सपना जल्द ही साकार होगा।

विज्ञापन

रेल बोर्ड की मंजूरी के बाद शीघ्र शुरू होगा संचालन

रेल मंत्रालय की ओर से सांसद रवि किशन शुक्ला को भेजे गए पत्र में बताया गया है कि इस ट्रेन के संचालन के प्रस्ताव को 10 से 12 अप्रैल 2024 तक जयपुर में आयोजित ‘आईआर टाइम टेबल कॉन्फ्रेंस’ में सहमति प्रदान की जा चुकी है। गोमती नगर से मलतीपीठापुर (पुरी) तक वाया गोरखपुर इस ट्रेन के संचालन का प्रस्ताव अब पूरी तरह से तैयार है। रेल बोर्ड से अंतिम स्वीकृति मिलते ही इस सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शीघ्र ही प्रारंभ कर दिया जाएगा। यह कदम यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत लेकर आएगा।

धार्मिक पर्यटन और कनेक्टिविटी को मिलेगा बढ़ावा

यह नई ट्रेन सेवा अयोध्या धाम, गोरखपुर, पटना और पुरी जैसे चार प्रमुख धार्मिक स्थलों को आपस में जोड़ने का काम करेगी, जिससे रेल संपर्क और भी मजबूत होगा। यह केवल यात्रियों को सुविधा ही नहीं देगी, बल्कि धार्मिक पर्यटन को भी एक नई गति प्रदान करेगी। अयोध्या में भगवान श्रीराम, गोरखपुर में गोरक्षनाथ मंदिर और पुरी में भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह सीधी रेल सेवा अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी, क्योंकि उन्हें अब इन प्रमुख धामों तक पहुँचने के लिए ट्रेन बदलने या लंबी सड़क यात्रा करने की आवश्यकता नहीं होगी।

सांसद रवि किशन ने जताया आभार

इस बड़ी उपलब्धि पर सांसद रवि किशन शुक्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और उत्तर-रेलवे महाप्रबंधक (गोरखपुर) का हृदय से आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि “यह ट्रेन उत्तर प्रदेश और ओडिशा को धार्मिक पर्यटन के माध्यम से जोड़ने का कार्य करेगी। अयोध्या से लेकर जगन्नाथ पुरी धाम तक जाने वाले श्रद्धालुओं को अब सीधी रेल सुविधा मिलेगी।” सांसद ने इसे प्रधानमंत्री मोदी के ‘तीर्थ विकास और कनेक्टिविटी मिशन’ को सशक्त करने वाला एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

व्यापार और रोजगार के नए अवसर

सांसद रवि किशन ने आगे कहा कि इस नए रूट पर ट्रेन चलने से यात्रियों के समय और सुविधा दोनों की बचत होगी। इसके साथ ही इस क्षेत्र के व्यापार, पर्यटन और रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में इस ट्रेन के संचालन से पूर्वी उत्तर प्रदेश से ओडिशा तक धार्मिक पर्यटन का एक नया अध्याय शुरू होगा, जो क्षेत्र की आर्थिक और सांस्कृतिक समृद्धि में सहायक होगा।


हमें फॉलो करें

Amit Srivastava

Amit Srivastava

About Author

गोरखपुर विश्वविद्यालय और जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर से अध्ययन. Amit Srivastava अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान के साथ करीब डेढ़ दशक तक जुड़े रहे. गोरखपुर शहर से जुड़े मुद्दों पर बारीक नज़र रखते हैं.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक